BATTLE OF BENGAL: बंग की जंग, खिसियाई दीदी, गुंडाराज पर आई..!
2021 में ममता बनर्जी चुनावी जीत की हैट्रिक लगाना चाहती हैं. लेकिन बंगाल में भगवा की बढ़ती लहर से वो हिल गई हैं. लिहाजा बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर टीएमसी की तरफ से हमले बढ़ गए हैं.
कोलकाता: बंगाल के सियासी रक्तचरित्र में हर रोज एक नया चाप्टर जुड़ता जा रहा है. सूबे में 2021 की शुरूआत में चुनाव होने हैं लेकिन जैसे- जैसे सियासी समर की तारीख नजदीक आ रही है हिंसा और हमले तेज होते जा रहे हैं. बंगाल का इतिहास रहा है कि जो भी पार्टी सत्ता में होती है हिंसक हमले सबसे ज्यादा उसी की तरफ से होते हैं. बंगाल में बीते 10 साल से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं और तृणमूल कांग्रेस की सरकार है.
2021 में ममता बनर्जी चुनावी जीत की हैट्रिक लगाना चाहती हैं. लेकिन बंगाल में भगवा की बढ़ती लहर से वो हिल गई हैं. लिहाजा बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर टीएमसी की तरफ से हमले बढ़ गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप है कि इस साल बंगाल में बीजेपी के 130 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. बीजेपी सवाल उठा रही है कि भगवा लहर से खिसियाई दीदी अब गुंडाराज पर उतर आई है.
बीजेपी से डरी दीदी को अब गुंडो का सहारा
बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के हमले से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने उत्तर 24 परगना के बामनघाट में अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए. नाराज घोष ने कहा कि अगर उन्होंने मारना शुरू कर दिया तो तृणमूल वालों को बैंडेज लगाने की जगह नहीं मिलेगी. दरअसल कोलकाता में तृणमूल की बैठक थी तभी बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर की तरफ जा रहे थे.