कैलारस के नेपरी पुल पर संकट, आई दरार:तीन साल पहले बना था पुल, दरार आने से सहमे लोग, दीमनी के पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश कल रात से बंद
दतिया व भिण्ड के पुल तेज बहाव में बहने के बाद अब मुरैना के पुलों पर भी संकट नजर आने लगा है। जिले के कैलारस के नेपरी पुल में दरार आ गई है। यह पुल तीन साल पहले ही बना था। 1 करोड़, 65 लाख रुपए की लागत से बने इस पुल में दरार आने से लोग सहमें हुए हैं। दूसरी तरफ दीमनी के पुल में पानी भर गया है, जिसकी वजह से भारी वाहनों के प्रवेश पर कल रात से रोक लगा दी गई है। यहां बता दें, कि जिले के पुल बहुत पुराने बने हैं। यह पुल कई बाार चंबल नदी के बहाव को सहन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इन पुलों पर कोई संकट नहीं आया है। क्वारी नदी पिछले 50 वर्ष में पहली बार इतनी भरी दिखाई दे रही है। अभी तक यह कभी भरी नहीं थी। कैलारस का नेपुरी पुल जिसको बने अभी तीन वर्ष ही बीते हैं उसमें चौड़ी दरार आ चुकी है, जिसकी वजह से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। लोगों को डर लग रहा है िक कहीं पुल पार करते समय न टूट जाए। अगर यह पुल टूटता है तो मुरैना से सबलगढ़ व श्योपुर का मुख्य मार्ग पूरी तरह खत्म हो जाएगा। बता दें कि, मुरैना से जौरा, कैलारस, सबलगढ़ के बाद श्योपुर के लिए सीधा जाता है। इस पुल के टूटने पर सबलगढ़ व श्योपुर का सम्पर्क टूट जाएगा।

दीमनी पुल पर भरा पानी
यहां बता दें, कि दीमनी पुल पर पानी भर गया है। क्वारी नदी पर बने इस पुल पर पानी भरने से इस पर से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। हल्के वाहन व पैदल लोग निकल रहे हैं। नदी में बाढ़ आने से इस पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। इस समय क्वारी नदी पूरे ऊफान पर है। इसके बढ़ने से इसका पानी आस-पास के गांवों में भर गया है। यह पुल के बराबर पर आ चुकी है जिसकी वजह से इसका पानी पुल पर भर गया है।
छौंदा का पुल पर खतरा
क्वारी नदी के निरंतर बढ़ने से छौंदा के पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। यह पुल काफी पुराना है लेकिन क्वारी नदी के उफान को लेकर लोगों में इसके भी टूटने का डर समाया हुआ है। सांक नदी पर जो पुल बना है वह भी काफी पुराना हो चुका है।

कहते हैं लोग
इस पुल को तीन साल पहले ही बनाया गया था। इसके बावजूद आज इसमें दरारे आ गई हैं। इसको देखकर लगता है कि कहीं पानी के बहाव में यह टूट न जाए। अगर टूटता है तो सबलगढ़ व श्योपुर का सम्पर्क टूट जाएगा।
दर्शन सिंह कुशवाह, पूर्व जनपद सदस्य