जल्द खुलेंगी अदालतें, चीफ जस्टिस ने कहा-एक हफ्ते या 10 दिन में शुरू होगी फिजिकल हियरिंग
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) का कहना है कि कोर्ट में फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) एक हफ्ते या दस दिनों में शुरू हो सकती है.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) का कहना है कि कोर्ट में फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) एक हफ्ते या दस दिनों में शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा कि वर्चुअल हियरिंग (Virtual Hearing) में तकनीकी गड़बड़ियां जल्द ही अतीत की बात हो जाएंगी. कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते अभी तक मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल हो रही थी.
फिजिकल हियरिंग को शुरू करने को लेकर काम चल रहा है. संभावना है कि एक हफ्ते बाद अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो सकती है. वर्चुअल सुनवाई के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जहां वकीलों को काफी परेशानियां हो रही थी. बीते दिनों फिजिकल सुनवाई की मांग को लेकर कई जनहित याचिकाएं दायर हुई थी. इन याचिकाओं में जल्द मुकदमे की सुनवाई फिजिकली शुरू करने की मांग की गई थी.