bhopal .. 8 सड़कें, 8 रिपोर्टर:हर साल 200 करोड़ खर्च, फिर भी रिमझिम बारिश में ही गड्ढों में तब्दील हो गईं 3000 किमी सड़कें
इन दिनों राजधानी की सड़कों से गुजरना किसी बाधा दौड़ से कम नहीं है। अब तक शहर में तेज बारिश तो हुई ही नहीं है, लेकिन सड़कें जवाब दे गई हैं। इन्हें बनाने और मेंटेनेंस पर हर साल करीब 200 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी सड़कें गड्ढों में गुम हो चुकी हैं।
आम आदमी के इस सबसे बड़े दर्द को जानने और इसकी हकीकत सामने लाने के लिए दैनिक भास्कर के 8 रिपोर्टर 8 सड़कों पर निकले। एक-एक गड्ढा गिना। पाया कि इन 8 सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक के 1024 बड़े गड्ढे हैं, जो रोज हादसों का सबब बन रहे हैं। ये आठ सड़कें तो प्रतिनिधि मात्र हैं, शहर की करीब 3000 किमी सड़कों का यही हाल है। खास बात ये है कि सीजन में तेज बारिश एक बार भी नहीं हुई, रिमझिम में ही सड़कें उखड़ गईं। इस दुर्दशा की बड़ी वजह 4 साल से चल रहे पानी और सीवेज के प्रोजेक्ट भी हैं।
1. करोंद मंडी रोड-4 किमी सड़क पर 200 मीटर में 50 से ज्यादा बड़े गड़्ढे… एजेंसी- पीडब्ल्यूडी, 8000 पीसीयू
रिपोर्ट
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से यूनियन कार्बाइड की ओर जाने वाले 4 किमी सड़क। ये सड़क पीडब्ल्यूडी संभाग-2 में आती है। 2016-2017 में इसका निर्माण कार्य हुआ था। ये गारंटी पीरियड की सड़क को बनाने की जिम्मेदारी कांट्रेक्टर गणेश सिंह को दी गई थी। इस सड़क पर गल्ला मंडी के सामने 200 मीटर के दायरे में 50 से ज्यादा बड़े गड्ढे हैं। इसकी मुख्य वजह सड़क पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होना है। पीडब्ल्यूडी के ईई अवनींद्र सिंह ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से यहां पर बारिश का पानी भर जाता है। इससे गड़्ढे हुए हैं। बारिश रुकने के बाद इसका शुरू कर दिया जाएगा। करीब 200 मीटर दायरे को कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी।
2. प्रभात पेट्रोल पंप से लेकर आनंद नगर तक नेशनल हाईवे पर 246 गड्ढे …एजेंसी- पीडब्ल्यूडी, 15000 पीसीयू
रिपोर्ट
यह नेशनल हाईवे है लेकिन मात्र 5.28 किमी में 246 गड्ढे हैं। अब इसे दोबारा बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन काम बारिश के बाद हो पाएगा। सड़क की हालत यह है कि अप्सरा कॉम्प्लेक्स से इंडस्ट्रियल गेट तक केवल डेढ़ किमी की दूरी में सड़क की खुदाई के बाद किए गए रीस्टोरेशन के कारण कीचड़ का जमावड़ा हो रहा है। वहीं, हाईवे पर हालत इतनी खराब है कि दो फीट तक के गड्ढे हो रहे है। सबसे ज्यादा खराब अप्सरा से आनंद नगर पेट्रोल पंप तक दोनों ओर की सड़क के हैं। इंद्रपुरी में दो साल से हालत बदतर हैं।
3. कोलार रोड… 4.3 किमी के हिस्से में 271 गड्ढे, भीतरी इलाके में एक मौत..एजेंसी- पीडब्ल्यूडी, पर रोड निगम के कारण खराब, 10 हजार पीसीयू
रिपोर्ट
चूनाभट्टी चौराहे से गेहूंखेड़ा नहर तक .कोलार मैन रोड पर 4.3 किमी के हिस्से में 271 गड्ढे हैं और यदि इस इलाके की भीतरी सड़कों को देखा जाए तो सड़कों पर गड्ढे गिनना या यूं कहें गड्ढों के बीच कितनी सड़क बची है उसे तलाशना नामुमकिन है। पिछले दिनों दानिश कुंज में गड्ढों के कारण हुए हादसे ने एक महिला की जान ले ली थी।
4. आकृति ईको सिटी से सलैया तक 900 मीटर की सड़क पर 60 गड्ढे ले चुके हैं दो जान..एजेंसी- सीपीए, लेकिन रोड निगम के कारण खराब, 4000 पीसीयू
रिपोर्ट
आकृति ईको सिटी से सलैया तक लगभग 900 किमी की सड़क सीपीए ने बनाई और कुछ दिनों बाद ही नगर निगम ने सीवेज लाइन के लिए खुदाई कर दी। इस सड़क पर 60 बड़े गड्ढे हैं, इनमें से 13 तो डेढ़ फीट से भी बढ़े हैं। पिछले सात महीने में इस सड़क पर हुए हादसे में दो लोगों की जान भी जा चुकी है और रोजाना लोग यहां फिसल कर गिर रहे हैं।
5. सेंट्रल लाइब्रेरी से भोपाल टॉकीज तक करीब दो किमी सड़क पर 20 जानलेवा गड्ढे …एजेंसी – पीडब्ल्यूडी, पर रोड निगम ने की खराब, 10 हजार पीसीयू
रिपोर्ट
पुराना शहर में सेंट्रल लायब्रेरी से भोपाल टॉकीज तक करीब दो किमी की सड़क पर 20 बड़े जानलेवा गड्ढे हैं। 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी डिविजन नंबर एक ने लगभग 5 करोड़ से सड़क बनवाई थी। लेकिन कोलार लाइन के लिए हुई खुदाई ने इस सड़क को बर्बाद कर दिया। अब इस सड़क का रेस्टोरेशन नगर निगम को करना होगा।
6. मिसरोद से आईएसबीटी तक 67 छोटे-बड़े गड्ढे, एजेंसी- निगम, 15 हजार पीसीयू
रिपोर्ट
मिसरोद से आईएसबीटी तक 8.5 किमी दूरी में 67 बड़े गड्ढे हैं। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति 1.2 किमी में हबीबगंज नाके से आरआरएल तिराहे तक 1.2 किमी की सड़क पर है। इस पर आरआरएल पेट्रोल पंप के पास आधा फीट के 3 बड़े गड्ढे हैं। बागसेवनिया से आशिमा मॉल तक 1.4 किमी सड़क पर ज्यादातर हिस्से में सड़क की डामर बीच में से उखड़ गई है।
7. मनीषा मार्केट से चूना भट्टी तिराहे तक 118 गड्ढे …एजेंसी-सीपीए, पर रोड निगम के कारण खराब, 8 हजार पीसीयू
रिपोर्ट
इस एक किमी सड़क पर एक निजी अस्पताल और बिजली कंपनी के दफ्तर के साथ पेट्रोल पंप होने से आवाजाही बहुत अधिक है। सड़क के दोनों ओर मिलाकर 118 गड्ढे हैं। मनीषा मार्केट के में पानी व सीवेज लाइन की खुदाई के कारण सड़क एक साल से खराब है।
8. लालघाटी चौराहा से बैरागढ़ तक उखड़ी हुई हैं सड़कें…एजेंसी- नगर निगम, 10 हजार पीसीयू
रिपोर्ट
कदम-कदम पर गड्ढे लालघाटी रोड की पहचान बनी हुई है। इस सड़क पर बीआरटीएस के मिक्सलेन में दोनों तरफ जगह-जगह सड़क उखड़ रही है। लालघाटी से बैरागढ़ आने-जाने वाली दोनों सड़कों की लंबाई 8.6 किमी है। बैरागढ़ से लालघाटी चौराहे तक 4.2 किमी में 200 गड्ढे हैं।