अधिकारियों ने 10 करोड़ की राशि किसानों को न देकर खुर्द-बुर्द कर दी : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने CM को लिखा पत्र …कहा-
नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पत्र लिखा है। रविवार को लिखे गए पत्र में उन्होंने भिंड जिले में हो रहे भ्रष्टाचार और लूट पर रोक लगाने की बात कही है। साथ ही जांच कराकर कार्यवाही की मांग भी की है।
पढ़िए क्यों लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने 30 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र क्रमांक 168 प्रेषित किया है।
इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि, ‘आपके वक्तव्य पिछले 3-4 महीनों से प्रदेश में जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार को लेकर मीडिया/समाचार पत्रों में सुन और पढ़ रहा हूं। परंतु आप भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने के बारे में सिर्फ घोषणाएं करते हैं, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं। मैं आपको विगत एक वर्ष में दो बार भिंड जिले की गोहद तहसील में ओलावृष्टि मुआवजा राशि वितरण में हुए भ्रष्टाचार के बारे में अवगत करा चुका हूं कि गोहद तहसील के SDM, तहसीलदार और ट्रेजरी के अधिकारियों द्वारा 10 करोड़ रुपए की राशि पात्र किसानों को न देकर खुर्द-बुर्द कर दी। किसानों के साथ हुई लूट को राजस्व मंत्री भी स्वीकार कर चुके हैं, मगर आज तक भृष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि आज भिंड जिले में राजस्व, खनिज, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। करोड़ों की लूट हो रही है, और भिंड कलेक्टर चुप बैठे हैं।’

जिले में भ्रष्टाचार की हो उच्च स्तरीय जांच
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अपने पत्र में पुलिस पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के थाना प्रभारी सादा वर्दी में पुलिस आरक्षकों से रेत के ट्रकों से वसूली करवा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने जिले में हो रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है।