बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में फायरिंग के मामले में नहीं लिया एक्शन, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम हो रहे हैं. यात्रा का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करना है.जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चलाई गई गोलियां.

कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, भगवंत खुबा की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान गोलियां चलने के बाद कार्रवाई नहीं करने के लिए तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. यादगीर के SP वेदमूर्ति ने ANI को बताया कि जश्न की रैली में मौजूद रहने के बाद कानूनी रूप से कार्रवाई नहीं करने के लिए गुरुवार को तीनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा “यादगीर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के वीरेश, संतोष और महबूब को 19 अगस्त को मौके पर मौजूद रहने के बाद कानूनी रूप से कार्रवाई नहीं करने के लिए निलंबित कर दिया गया था. मालूम हो कि आशीर्वाद यात्रा रैली में पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचनसुर (Former Minister Baburao Chinchanasur) के समर्थकों और अनुयायियों द्वारा गोलियां चलाई गई थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं 18 अगस्त को हुई इस रैली के वीडियो फुटेज में दोनों नेताओं के समर्थकों को हवा में बंदूकें और फायरिंग करते हुए दिखाया गया है. वहीं एक अन्य तस्वीर में एक अन्य फ्रेम में पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचनसुर को अपने अनुयायियों के साथ बंदूक पकड़े भी देखा गया.

पूर्व मंत्री ने कहा कुछ गांवों में शूटिंग की परंपरा

वहीं इस घटना पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि कुछ गांवों में स्वागत करते हुए शूटिंग करने की परंपरा है. इसके अलावा यहां शादियों में भी गोलिया चलाई जाती है. दरअसल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम हो रहे हैं. यात्रा का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करना है. मंत्री इस बात पर भी फोकस कर रहे हैं कि किस तरह से सरकार ने मुश्किल समय में जनता के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं. 212 लोकसभा क्षेत्रों में करीब 19567 किलोमीटर की यात्रा बीजेपी के मंत्री तय करेंगे. 19 राज्यों के करीब 265 जिलों में ये जन आशीर्वाद यात्रा हो रही है. इस यात्रा के दौरान पूरे देशभर में करीब 1663 छोटे-बड़े कार्यक्रम होने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *