नई व्यवस्था:अपराध रोकने अब सिपाहियों पर भी जवाबदेही, चंबल डीआईजी ने भिंड जिले के थानों में लागू किया नया बीट सिस्टम
चंबल अंचल में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नया बीट सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत भिंड जिले के 26 थानों में पांच गुना बीट बढ़ा दी गई है। साथ ही अब बीट का अधिकारी उपनिरीक्षक अथवा सहायक उपनिरीक्षक स्तर का अधिकारी न होकर प्रधान आरक्षक और आरक्षक होगा। वहीं बीट में होने वाली हर गतिविधि के लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा। जबकि उसके कार्य का पर्यवेक्षण उपनिरीक्षक अथवा सहायक उपनिरीक्षक करेंगे। भिंड जिले में अब तक 78 बीट थी। वहीं नई व्यवस्था के तहत अब इनकी संख्या बढ़कर 385 हो गई है।
एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि पुलिस रेग्यूलेशन एक्ट में बीट सिस्टम शुरु से ही है। लेकिन अब इसे ओर बेहतर बनाने के लिए चंबल डीआईजी अतुलकर ने इसे अपग्रेड किया है। पुरानी व्यवस्था के तहत बीट का प्रभारी उपनिरीक्षक अथवा सहायक उपनिरीक्षक होते थे। जबकि उनके नीचे तीन से चार सिपाही रहते थे। लेकिन नई व्यवस्था में इसे उल्टा किया गया है। जिसमें बीट की संख्या बढ़ाकर उसका अधिकारी आरक्षक अथवा प्रधान आरक्षक को बनाया गया है। इस व्यवस्था में उसके बीट के क्षेत्रफल को छोटा भी किया गया है, ताकि वह अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से रख सके। वहीं उसका पर्यवेक्षण उपनिरीक्षक अथवा सहायक उपनिरीक्षक करेंगे। यदि किसी बीट में कोई आपराधिक गतिविधि संचालित हो रही है और बीट अधिकारी ने उस पर कार्रवाई नहीं की तो वह कार्रवाई के दायरे में आएगा। एएसपी खरपुसे ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस नए सिस्टम को चंबल के चारों जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरु किया गया है। यदि इसके अच्छे परिणाम आते हैं तो यह पूरे प्रदेश में लागू होगा।
चरित्र सत्यापन से लेकर समन वारंट तामील की भी दी गई जिम्मेदारी
एएसपी खरपुसे ने बताया कि इस नई व्यवस्था में बीट का क्षेत्रफल भी कम हो गया है, जिससे बीट प्रभारी को अपने बीट के अंतर्गत हर व्यक्ति के बारे में जानकारी होगी। साथ ही उन्हें त्वरित सूचनाएं प्राप्त होगी। इसके अलावा चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट वेरीफिकेशन सहित अन्य प्रकार के सत्यापन और समन वारंट तामील आदि का कार्य भी यह बीट प्रभारी करेंगे, जिससे थाना प्रभारियों को सहूलियत होगी। इस मौके पर सीएसपी आनंद राय, हेडक्वार्टर डीएसपी अरविंद शाह, अटेर एसडीओपी सुरेंद्र तोमर, देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव भी विशेष रुप से मौजूद रहे।