gwalior . वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है:अनुबंध खत्म, हैंडओवर के लिए निगम को पत्र, फिर भी चल रहीं स्मार्ट पार्किंग
शहर में स्मार्ट पार्किंग का अनुबंध और बैंक गारंटी खत्म होने के बाद भी नौ स्थलों पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। शनिवार को भी पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने वालों से पैसा वसूला गया। इसका कुछ वाहन चालकों ने विरोध भी किया। इस कारण एक-दो स्थानों पर विवाद की स्थिति भी बनी। उधर, अनुबंध खत्म होने के बाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधीक्षण यंत्री ने निगमायुक्त को पत्र लिखकर नौ पार्किंग स्थल निगम के अधीन लेने के लिए कहा है।
टेंडर कर नया ठेका देंगे
पार्किंग हैंडओवर का पत्र मिला है। सोमवार को बैठक कर तय किया जाएगा। पार्किंग संचालन की नई व्यवस्था टेंडर प्रक्रिया से की जाएगी।
-आशीष तिवारी, प्रभारी आयुक्त ननि
कार्रवाई गलत, कोर्ट जाऊंगा
मुझे अनुबंध करने के बाद भी विज्ञापन के अधिकार नहीं दिए गए। इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। अनुबंध खत्म करने के संबंध में कॉर्पोरेशन ने कोई सूचना नहीं दी है। कार्रवाई गलत हैं। मैं अपना पक्ष अधिकारियों के पास रखूंगा। सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट जाऊंगा।
-अंबरीश चौकसे, एमडी डेफोडिल कंपनी