साइंस, सरकार और सोसायटी मिलकर काम करेंगे तो नतीजे और बेहतर आएंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से आज 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से आज 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद करते हुएकहा कि अगर साइंस, सरकार और सोसायटी साथ मिलकर काम करेंगे तो इसके नतीजे बेहतर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस’ के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन भा किया।  इस अवसर पर पीएम मोदी ने कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान किया।  फसलों की विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित की गई हैं ताकि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटा जा सके। पीएमओ के मुताबिक वर्ष 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं

किसान को सिर्फ फसल आधारित इनकम सिस्टम से बाहर निकालकर, उन्हें वैल्यू एडिशन और खेती के अन्य विकल्पों के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है: पीएम मोदी

जलवायु परिवर्तन के कारण जो नए प्रकार के कीट, नई बीमारियां, महामारियां आ रही हैं, इससे इंसान और पशुधन के स्वास्थ्य पर भी बहुत बड़ा संकट आ रहा है और फसलें भी  प्रभावित हो रही है। इन पहलुओं पर गहन रिसर्च निरंतर ज़रूरी है: पीएम मोदी

साइंस, सरकार और सोसायटी मिलकर काम करेंगे तो नतीजे बेहतर आएंगे

जब साइंस, सरकार और सोसायटी मिलकर काम करेंगे तो उसके नतीजे और बेहतर आएंगे। किसानों और वैज्ञानिकों का ऐसा गठजोड़, नई चुनौतियों से निपटने में देश की ताकत बढ़ाएगा: पीएम मोदी

2 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड

किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हमने उन्हें बैंकों से मदद को और आसान बनाया गया है। आज किसानों को और बेहतर तरीके से मौसम की जानकारी मिल रही है। हाल ही में अभियान चलाकर 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं: पीएम मोदी

MSP के साथ खरीद प्रक्रिया में भी सुधार

MSP में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ हमने खरीद प्रक्रिया में भी सुधार किया ताकि अधिक-से-अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। रबी सीजन में 430 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेंहूं खरीदा गया है। इसके लिए किसानों को 85 हजार से अधिक का भुगतान किया गया है: पीएम मोदी

100 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का अभियान

किसानों को पानी की सुरक्षा देने के लिए, हमने सिंचाई परियोजनाएं शुरू कीं, दशकों से लटकी करीब-करीब 100 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का अभियान चलाया। फसलों को रोगों से बचाने के लिए, ज्यादा उपज के लिए किसानों को नई वैरायटी के बीज दिए गए: पीएम मोदी

11 करोड़ सॉयल हेल्थ कार्ड

खेती-किसानी को जब संरक्षण मिलता है, सुरक्षा कवच मिलता है, तो उसका और तेजी से विकास होता है। किसानों की जमीन को सुरक्षा देने के लिए, उन्हें अलग-अलग चरणों में 11  करोड़ सॉयल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं: पीएम मोदी

किसानों को नुकसान से बचाया

पिछले वर्ष ही कोरोना से लड़ाई के बीच में हमने देखा है कि कैसे टिड्डी दल ने भी अनेक राज्यों में बड़ा हमला कर दिया था। भारत ने बहुत प्रयास करके तब इस हमले को रोका था,  किसानों का ज्यादा नुकसान होने से बचाया था: पीएम मोदी

पोषण युक्त बीजों पर हमारा फोकस बहुत अधिक

बीते 6-7 सालों में साइंस और टेक्नॉलॉजी को खेती से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपयोग किया जा रहा है। विशेष रूप से बदलते हुए मौसम में, नई परिस्थितियों के अनुकूल, अधिक पोषण युक्त बीजों पर हमारा फोकस बहुत अधिक है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने के मकसद से आज 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *