भोपाल AIIMS में नए डिप्टी डायरेक्टर!
केंद्र सरकार ने AIIMS भोपाल का डिप्टी डायरेक्टर एडमिन (DDA) का अतिरिक्त प्रभार राजकोट AIIMS के श्रमदीप सिन्हा को सौंपा है। सिन्हा राजकोट AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर एडमिन हैं। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को आदेश जारी किए गए।
आगामी आदेश तक सिन्हा भोपाल AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर एडमिन का चार्ज भी संभालेंगे। इससे पहले AIIMS भोपाल के डीन रिसर्च प्रोफेसर देबाशीस बिस्वास को डिप्टी डायरेक्टर एडमिन का एडिशनल चार्ज भोपाल AIIMS प्रबंधन ने दिया था। AIIMS के कामकाज प्रभावित ना हो। बता दें कि डिप्टी डायरेक्टर एडमिन धीरेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सस्पेंड कर दिया।
AIIMS के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को CBI ने फार्मासिस्ट से 40 लाख के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत के एक लाख रुपए लेते ट्रैप किया था। CBI ने रविवार को धीरेंद्र प्रताप सिंह को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने धीरेंद्र को 1 अक्टूबर तक के लिए CBI को रिमांड पर सौंप दिया।