ग्वालियर…. एंटी ड्रग माफिया HELPLINE पर मिली सूचना…:UP से 20 लाख रुपए की स्मैक लेकर ग्वालियर आया तस्कर गिरफ्तार, तस्कर बोला-युवा होते हैं सॉफ्ट टारगेट
- जिले की क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई……
ग्वालियर जिले की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी-इटावा से स्मैक लेकर ग्वालियर में दाखिल हुए शातिर तस्कर को पकड़ा है। तस्कर के पास से करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। इसमें अच्छी बात यह है कि हाल ही में पुलिस ने एंटी ड्रग माफिया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
उसी हेल्पलाइन पर इस तस्कर की सूचना आई थी। इस सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने दुल्लपुर मेला ग्राउंड के पास से यह तस्कर पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद तस्कर बोला है कि युवा और स्टूडेंट उसके सॉफ्ट टारगेट होते थे। इनके साथ पैसों का ज्यादा झंझट भी नहीं होता था।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर एक एंटी ड्रग माफिया हेल्पलाइन नंबर- 7587613724 हाल ही में जारी किया गया है। SP सांघी ने बताया कि इसी हेल्पलाइन नंबर शनिवार को एक कॉल आया। उसने बताया कि एक युवक दुल्लपुर मेला ग्राउंड के पास स्मैक की तस्करी करने के लिए आया हुआ है। तभी SP अमित सांघी ने उस व्यक्ति के द्वारा बताए गए स्थान पर क्राइम ब्रांच की एक टीम को भेजा। जहां बाइक से खड़े एक युवक को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान भीकम सिंह गुर्जर निवासी घाटीगांव के रूप में दी थी। उसकी तलाशी लेने पर 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे निगरानी में लेकर क्राइम ब्रांच थाना पहुंचाया है। यहां पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी से पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है।
यूपी से स्मैक लाना बताया
– पकड़े गए स्मैक तस्कर भीकम सिंह से 20 लाख रुपए की स्मैक मिलने के बाद पुलिस ने थाना लाकर उससे पूछताछ की है। उसने पुलिस के हाथ में डंडा उठाने से पहले ही तोते की तरफ पूरी कहानी सुना दी है। उसने यह बताया है कि वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी-इटावा के नशे के सौदागरों से यह माल लेकर आता था। यहां शहर में उसके टारगेट पर ज्यादातर युवा होते थे। यह साॅफ्ट टारगेट होते हैं और इनके साथ पैसों का झंझट कम होता है। यही आगे चलकर ड्रग तस्कर बन जाते हैं।
अभी तक 114 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है
– पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के दौरान 1 जनवरी 2021 से आज तक की गई कार्रवाई में 114 आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए 114 आरोपियों से पुलिस ने 14 क्विंटल 811 किलो 490 ग्राम गांजा, 3 किलो 291 ग्राम 266 मिली ग्राम स्मैक, 1 किलो 85 ग्राम अफीम, और 8 किलो 621 ग्राम डोडा पोस्ता अब तक बरामद हो चुका है। जिसकी कीमत 6 करोड़ 44 लाख 68 हजार रुपए है। फिलहाल पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।