अरंडिया क्षेत्र का मामला:शांति विस्टा कॉलोनी की विकास अनुमति स्थगित, 18 मीटर चौड़ी रोड बताई, मौके पर सड़क ही नहीं

नगर निगम ने अरंडिया क्षेत्र की शांति विस्टा कॉलोनी की विकास अनुमति को स्थगित कर डेवलपर को नोटिस दिया है। पांच दिन में जवाब मांगा है। ठीक से जवाब नहीं मिला तो कॉलोनी की मंजूरी निरस्त होगी। ये कॉलोनी एपल रियल मार्ट प्रा. लिमिटेड ने विकसित की है। डेवलपर ने टीएंडसीपी से कॉलोनी का जो नक्शा पास करवाया था, उसमें 18 मीटर चौड़ी एप्रोच रोड बताई थी। अफसर मौके पर पहुंचे तो पता चला पहुंच मार्ग बना ही नहीं है। कॉलोनाइजर ने मंजूरी के आवेदन में कहा था कि आसपास के अन्य भूमि स्वामियों से जमीन लेकर सड़क बनाएंगे।

अफसरों का तर्क है भूमि स्वामी जमीन देने को राजी नहीं हुए तो भविष्य में इस कॉलोनी के रहवासियों के लिए आने-जाने की सड़क ही नहीं रहेगी। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया डेवलपर को नोटिस दिया है। टीएंडसीपी को चिट्‌ठी लिखकर कहा कि किसी भी कॉलोनी को मंजूरी देते वक्त ही एप्रोच रोड की स्थिति स्पष्ट करवाई जाए। ये कॉलोनी अरंडिया के सर्वे नंबर 183/3/2, 183/5, 186/2 पर 3.186 हेक्टेयर में बन रही है। उधर, कंपनी के शैलेष वर्मा का कहना है कि हमने अपने हिस्से की रोड बना दी है। आगे एक निजी कॉलोनी से रोड हमारी कॉलोनी की ओर आ रही है। कॉलोनी तक पूरी एप्रोच रोड मौजूद है। निरीक्षण में कोई गफलत हुई है। नोटिस मिलते ही जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *