महिला अपराध ….लियर, शिवपुरी में दुष्कर्म व अपहरण के मामले बढ़े, शिवपुरी में महिला हत्या और छेड़छाड़ अधिक

महिला के साथ दुष्कर्म और अपहरण के आंकड़े संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी व अशोकनगर जिलों में बढ़े हैं। हालांकि गुना में इन अपराधों में कमी दर्ज की गई है। यह खुलासा आईजी कार्यालय की वर्ष 2020 और 21 की जनवरी से अगस्त तक अपराधों की समीक्षा रिपोर्ट में हुआ है।

महिलाओं की हत्या व छेड़छाड़ के मामले में सबसे अधिक केस शिवपुरी में दर्ज किए गए। ग्वालियर में प्रकरण बढ़े लेकिन अपह्त बच्चियों की बरामदगी में भी ग्वालियर को डीजी अवार्ड इसी वर्ष मिला है। बलात्कार के आरोपियों को पकड़ने में ग्वालियर में अधिक कार्रवाई दर्ज की गई। जिले में महिलाओं की हत्या का प्रयास के मामले भी बढ़े हैं। पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने कहा- महिला संबंधी अपराध में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रकरण के साक्ष्य व तथ्यों की साईंटिफिक पड़ताल कराने के निर्देश दिए गए हैं।

गुना में कम दर्ज हुए मामले

महिला संबंधी अपराधों के मामले में महिला हत्या, अपहरण व अपनयन (बहला फुसलाकर भगाने) के मामले भी गुना में अन्य जिलों की अपक्षा व विगत वर्ष की अपेक्षा कम दर्ज हुए। जोन के अन्य सभी जिलों में प्रकरण बढ़ने व गुना में कम होने के संबंध में कारण जानने की कोशिश पुलिस मुख्यालय के अफसर कर रहे हैं।

ग्वालियर को मिला प्रमाण पत्र

महिला संबंधी अपराध ग्वालियर सहित संभाग के गुना को छोड़कर सभी जिलों में बढ़े लेकिन ग्वालियर में अपहृत बालिकाअों की बरामदगी को लेकर मुस्कान अभियान के तहत की गई बरामदगी के लिए प्रमाण पत्र भी दिया गया। ग्वालियर में विगत वर्ष हत्या सहित अन्य गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई को लेकर भी डीजी अवार्ड दिया गया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *