स्टेट जीएसटी की इवेजन ब्यूरो की कार्रवाई:बीते 6 माह में 49.11 करोड़ का जीएसटी जमा कराया, यह पिछले एक साल से 80 लाख रुपए ज्यादा
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में व्यापार तो प्रभावित हुआ, इसके बाद भी टैक्स चोरी के मामलों में कमी आने की जगह बढ़ोतरी हुई है। स्टेट जीएसटी के आंकड़े भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। वर्ष 2020-21 में एंटी इवेजन ब्यूरो ने छापे की कार्रवाई और वाहनों की जांच में कुल 48.31 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी थी और व्यापारियों से राशि सरकार के खाते में जमा कराई। वहीं, वर्ष 2021-22 के शुरुआती छह माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 49.11 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
कम छापे फिर भी ज्यादा राशि जमा कराई
कार्रवाई की संख्या पर नजर डालें तो वर्ष 2020-21 की तुलना इस साल स्टेट इवेजन ब्यूरो ने कम फर्म पर छापे मारे और वाहनों की जांच भी कम संख्या में की। इसके बाद भी टैक्स चोरी पकड़ने के मामले में इस साल के आंकड़े पिछले 2 साल से कहीं ज्यादा बेहतर हैं।
यही कारण है कि 2019-20 में इवेजन ब्यूरो ने 63 फर्म पर कार्रवाई करते हुए 42.50 की टैक्स चोरी पकड़ी थी, वहीं इस साल के 6 माह में 40 फर्म पर कार्रवाई की गई। इसमें ही 46.61 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई। बाद में व्यापारियों से राशि चालान से सरकार के खाते में जमा कराई।