मॉल के उद्घाटन पर संजय पाटिल ने कहा- ED मुझपर छापा नहीं डालेगी, क्योंकि मैं BJP का सांसद हूं…
महाराष्ट्र के सांगली में भाजपा सांसद संजय पाटिल ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर लग्जरी कार खरीदी हैं, फिर भी इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) उनके पीछे नहीं पड़ेगी क्योंकि वो सत्ताधारी पार्टी के सांसद हैं। यह बयान उन्होंने यहां एक मॉल के उद्घाटन पर दिया।
कांग्रेस छोड़ने वाले हर्षवर्धन पाटिल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो चैन से सो पाते हैं क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ करने नहीं आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 40 लाख रुपए की लग्जरी कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेते हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार आरोप लगाती रही है कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
NCP नेताओं ने साधा BJP पर निशाना
महाराष्ट्र के नेता छगन भुजबल ने क्रूज ड्रग्स केस में BJP पर निशाना साधा है। NCP नेता ने भाजपा के दोहरे रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खाना BJP में शामिल हो जाएंगे तो ड्रग्स को शक्कर का बूरा मान लिया जाएगा। क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख के बेटे आर्यन खान जेल में बंद हैं।
NCP नेता नवाब मलिक ने तो NCB के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने शुरू से ही कहा है कि यह पूरा मामला फर्जी है। NCB ने टारगेट करके क्रूज पर छापा मारा था और 1300 लोगों में से सिर्फ 11 लोगों को हिरासत में लिया था। इन्हें पकड़ने के बाद NCB ऑफिस लाया गया और इसमें से आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 को अपने पास रखते हुए बाकी आरोपियों को जाने दिया गया।