अलीगढ़ में 65 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट …पुलिस ने 23 को किया जिलाबदर, 21 पर लगाया गुंडा एक्ट, एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

त्योहारों के मद्देनजर और जिले में शांति पूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अलीगढ़ पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिले के अपराधिकयों का रिकॉर्ड तैयार करने के बाद पुलिस ने नकबजनरी, चोरी, वाहन चोरी के 65 अपराधियों हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखी जाए। अगर यह जरा भी गड़बड़ी करने की कोशिश करते हैं तो इनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

23 जिलाबदर और 49 को भेजा गय जेल

शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अपने अभियान के तहत 23 अपराधियों को जिला बदर किया है। वहीं 49 को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा गया है। इसके साथ ही विभिन्न अपराधों में शामिल रहने वाले 21 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस की माने तो अभी जिले में और कई अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है, जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

तीन मुकदमें हैं तो रहेगी पुलिस की तीखी नजर

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जिले के ऐसे अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार किया गया है, जिसके ऊपर पिछले 10 सालों में तीन या इससे ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं या वह किसी मामले में वांछित हैं। इसमें से 65 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है और गुंडा एक्ट व जिला बदल की कार्रवाई की गर्इ है। इसके साथ ही तीन मुकदमें वाले लेागों पर भी नजर बनाकर रखी जा रही है, जिससे यह जरा भी गड़बड़ी करें तो इनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा सके।

थाना वार हिस्ट्रीशीटरों का वितरण

एसएसपी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थानों में अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गर्इ है। इसमें थाना सासनीगेट में 1, देहलीगेट में एक, थाना रोरावर में 4, थाना बन्नादेवी में 1, थाना सिविल लाइन में 3, थाना जवां में 3, थाना महुआखेड़ा में 6, थाना गोधा में 1, थाना गभाना में 5, थाना चण्डौस में 2, थाना लोधा में 1, थाना खैर में 1, थाना टप्पल में 5, थाना पिसावा में 1, थाना अतरौली में 2, थाना हरदुआगंज 3, थाना पालीमुकीमपुर में 2, थाना छर्रा में 2, थाना बरला में 6, थाना अकराबाद में 5, थाना गोण्डा में 5, थाना इगलास में 2, थाना मडराक में 3 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

जिले में शांति बनाए रखना ही हमारा लक्ष्य

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। आमजनों की सुरक्षा के साथ किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *