जालौन में बसपा ने हिस्ट्रीशीटर को बनाया विधानसभा प्रत्याशी …प्रशासन ने किया था जिला बदर, मकान कब्जा करने और अवैध वसूली के दर्ज हैं कई मामले
जालौन में बहुजन समाज पार्टी ने जिला बदर किए गए हिस्ट्रीशीटर श्याम पाल उर्फ छुन्नापाल है को कालपी सीट से विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस घोषणा के बाद पार्टी के लोगों के बीच भी नाराजगी देखने को मिली है। क्योंकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया था कि वह 2022 के चुनाव में किसी भी अपराधी को अपनी पार्टी से टिकट नहीं देंगी। पार्टी के लोगों का कहना है कि अब बसपा में अच्छे लोगों के लिए कम अपराधियों के लिए जगह ज्यादा है।
मुन्ना पाल के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मामला
जिले में बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया था। जिसमें बुंदेलखंड जोनल कोऑर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने कालपी विधानसभा से श्याम पाल उर्फ छुन्ना पाल को कालपी विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था। उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें जमीन पर कब्जा करना, गुंडा एक्ट तथा जिला बदर जैसे आपराधिक मामले शामिल हैं। छुन्नापाल के खिलाफ 2013 में उरई कोतवाली क्षेत्र में 3 मामले दर्ज हुए, इसी साल सावित्री देवी उर्फ जनक दुलारी ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इसके खिलाफ 6 यूपी गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत 6महीने का जिला बदर का आदेश जिला मजिस्ट्रेट जालौन ने दिया था। इसके अलावा अन्य कई धाराओं में छुन्नापाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।
बसपा जिलाध्यक्ष धीरज चौधरी ने साधी चुप्पी
कालपी विधानसभा से श्याम पाल उर्फ छुन्नापाल को बसपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया। इस मामले में बसपा जिलाध्यक्ष धीरज चौधरी ने चुप्पी साध ली है। जब उनसे बार बार पूछा गया कि बसपा सुप्रीमो द्वारा कहा गया था कि किसी भी अपराधी को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया जाएगा। तो उन्होंने कहा कि उनके यहां एक कमेटी होती है। जो इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही उनके खिलाफ 6 महीने का जिला बदर का आदेश पार्टी को मिला है। जिसकी सूचना उन्होंने बहन जी को दे दी है। अब आगे की कार्रवाई बसपा सुप्रीमो द्वारा ही की जाएगी।