UP Assembly Election 2022: बुलंदशहर विधानसभा सीट पर बसपा का टूटा था हैट्रिक का सपना, वीरेंद्र सिरोही ने खिलाया था कमल

बुलंदशहर विधानसभा सीट पर 10 साल तक बसपा का कब्जा था, लेकिन 2017 में इस सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया.

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल इस बार विधानसभा के चुनाव में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर ही प्रत्याशियों पर दांव खेलना चाहेंगे. आज हम बात कर रहे हैं बुलंदशहर विधानसभा सीट (Bulandshahr Assembly Seat) के बारे में. यहां 2012 में हुए परिसीमन में अगौता विधानसभा सीट को खत्म कर दिया गया था. इसके बाद उसका कुछ हिस्सा बुलंदशहर विधानसभा में जोड़ा गया, जिससे यहां जाट वोटरों की संख्या बढ़ गई. यहां जाट वोटर हर चुनाव में प्रभावी भूमिका में नजर आते हैं.

बुलंदशहर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव

बुलंदशहर विधानसभा सीट (Bulandshahr Assembly Seat) पर हुए अब तक के विधानसभा चुनाव में तीन बार कांग्रेस, तीन बार भाजपा, दो बार बसपा, एक बार समाजवादी पार्टी, एक बार जनता दल, एक बार जनता पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की है.

इस सीट पर भी पिछले कुछ चुनावों के नतीजे

1993 विधानसभा के चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के धर्मपाल यादव (डीपी यादव) विधायक चुने गए थे. उन्होंने भाजपा के सतीश को चुनाव में हराया था. इस चुनाव में धर्मपाल यादव को 70,859 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के सतीश को 58,801 वोट मिले थे. धर्मपाल यादव इस सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे. 1989 में वह जनता दल के विधायक चुने गए, जबकि 1991 में वह जनता पार्टी से चुने गए थे. 1993 में सपा से चुने गए थे.

1996 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह यादव इस सीट से विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के इंसान को चुनाव में हराया था. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव को चुनाव में 59,647 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी के इंसान यादव को 51,124 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के रामसिंह थे, जिन्हें 26,448 वोट मिले थे.

2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bulandshahr Assembly Seat) से भाजपा के महेंद्र सिंह यादव एक बार फिर से चुनाव जीतकर विधायक बने. इस चुनाव में उन्होंने बसपा के शाहिद अली को हराया था. भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव को 36,634 वोट मिले थे, जबकि बसपा के शाहिद अली को 31,882 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के जितेंद्र यादव थे, जिन्हें 30,637 वोट मिले थे.

2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bulandshahr Assembly Seat) पर बसपा के मोहम्मद अलीम खान चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव को इस चुनाव में हराया था. महेंद्र सिंह यादव 10 साल तक इस सीट पर भाजपा के विधायक रहे थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के सतीश शर्मा थे. इस चुनाव में बसपा के मोहम्मद अलीम खान को 39,571 वोट मिले थे, जबकि सपा के महेंद्र सिंह यादव को 36,398 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के सतीश शर्मा को 22,389 वोट मिले.

2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के मोहम्मद अलीम खान दूसरी बार इस सीट (Bulandshahr Assembly Seat) से विधायक चुने गए. उन्होंने इस बार भाजपा के वीरेंद्र सिरोही को चुनाव हराया था. इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी अलीम खान को 76,646 वोट मिला था, जबकि भाजपा के वीरेंद्र सिरोही को 69,699 वोट मिला था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bulandshahr Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सिरोही चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने 10 साल तक इस सीट से विधायक रहे बसपा के मोहम्मद अलीम खान को शिकस्त दी थी. इस चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र सिरोही को 1,11,538 वोट मिले थे, जबकि बसपा के अलीम खान को 88,454 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के शुजात आलम थे, जिन्हें 24,119 वोट मिले थे, जबकि रालोद के श्री भगवान शर्मा चौथे नंबर पर थे और उन्हें 17,216 वोट मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का इस सीट (Bulandshahr Assembly Seat) पर वोट शेयर 45.82 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 36.33 प्रतिशत था. वहीं समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 9.91 प्रतिशत था, जबकि रालोद का वोट शेयर 7.7 प्रतिशत था.

2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने दोबारा दर्ज की जीत

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bulandshahr Assembly Seat) से भाजपा के विधायक वीरेंद्र सिरोही का 2 मार्च को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर 2020 में उपचुनाव कराया गया, जिसमें भाजपा ने वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 86,879 वोट मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी को 65917 वोट मिले थे.

बुलंदशहर विधानसभा के कुल मतदाता

बुलंदशहर विधानसभा (Bulandshahr Assembly Seat) में कुल 3,81,137 मतदाता हैं, जिनमें 2,02,919 पुरूष मतदाता और 1,78,192 महिला मतदाता शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *