UP Assembly Elections 2022: जौनपुर की शाहगंज विधानसभा सीट पर सपा बनाम बसपा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

शाहगंज सीट पर सपा-बसपा की लड़ाई 2022 में भी देखने को मिलेगी. जनता ने 2017 में मोदी लहर में भी सपा का साथ दिया.

उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. चुनावी रैली जनसंपर्क और संगठन द्वारा नेताओं को जमीनी तैयारी के संकेत दे दिए गए हैं. आधिकारिक घोषणा होते ही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे शबाब पर होगी. यूपी के शाहगंज विधानसभा (Shahganj Assembly Seat) में सपा बनाम बसपा की लड़ाई 2022 में भी देखने को मिलेगी. जनता ने बीते चुनाव में भाजपा की लहर में भी सपा का साथ दिया. इस सीट पर सपा का लंबे समय से कब्ज़ा है, जबकि बसपा दूसरे नंबर पर रही है.

शाह भी नही दिला पाए जीत

जौनपुर जिले की शाहगंज विधानसभा (Shahganj Assembly Seat) में हर चुनाव की तरह इस बार भी कांटे की टक्कर मानी जा रही है. जीत हार का फैसला कुछ भी हो लेकिन चुनावी सरगर्मी यह बता रही है कि परिणाम बेहद दिलचस्प होने वाला है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट सपा के पास है, इस सीट पर बीजेपी के लिए कई दिग्गज नेताओं की चुनावी सभाएं हुई थीं. उसके बावजूद भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई. जबकि यहां कड़ी टक्कर बहुजन समाज पार्टी ने दी थी.

कौन कब रहा विधायक

2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर शैलेंद्र यादव ललई 67,818 वोट पाकर यह सीट सपा की झोली में डाली. जबकि सुहेलदेव समाज पार्टी के राणा अजीत प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें 58,656 संतोष करना पड़ा. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के शैलेंद्र यादव ललई ने 74,486 वोट पाकर जीत दर्ज की. बहुजन समाज पार्टी के धर्मराज निषाद जिन्हें 46,263 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. शाहगंज विधानसभा (Shahganj Assembly Seat) में ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, मुस्लिम, कुम्हार, धरिकार मौर्य जाति के मतदाता है.

2007 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जगदीश सोनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने बसपा के रामफेर गौतम को हराया. 2002 के विधानसभा चुनाव में जगदीश सोनकर सपा से विधायक रहे उन्होंने फिर बसपा के राम फेर गौतम को चुनाव में मात दे दी.

1996 में बांकेलाल सोनकर बीजेपी से जीते. उन्होंने बीएसपी के राम डावर को शिकस्त दी थी. शाहगंज विधानसभा की सीट सपा बनाम बसपा की मानी जाती है. इस सीट (Shahganj Assembly Seat) पर 1996 में एक बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जबकि इसके अलावा  2017 तक के चुनाव में सपा का ही कब्जा बरकरार रहा है.

कुल मतदाताओं की संख्या

शाहगंज विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 76 हजार  है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 26 हजार है. वहीं पुरुष मतदाता 1 लाख 50 हजार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *