UP Assembly Election 2022: मऊरानीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
मऊरानीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है. 2017 में भाजपा के बिहारी आर्य विधायक बने थे.
झांसी जनपद की मऊरानीपुर एक तहसील मुख्यालय है. यहां मुख्य व्यवसाय वस्त्र उत्पादन का है. प्राचीन समय में मधुपुरी नाम से मऊरानीपुर को जाना जाता था. वहीं उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील होने का दर्जा भी इसे प्राप्त है. वहीं आजादी के इतिहास के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने मऊरानीपुर में अंग्रेजों को पराजित किया. इस विधानसभा क्षेत्र में 2011 की जनगणना के अनुसार 53 फ़ीसदी पुरुषों की आबादी है, जबकि महिलाओं की आबादी 45 फीसदी है. वहीं साक्षरता 76 फीसदी है.
मऊरानीपुर विधानसभा सीट (Mauranipur Assembly Seat) जाति समीकरण के अनुसार हर चुनाव में बदलती रही है. 2002 से यह सीट सुरक्षित है. वहीं इस सीट पर कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को जीत का मौका मिला है. इस सीट पर भाजपा ने तीन बार जीत दर्ज की है तो कांग्रेस ने छह बार, जबकि सपा और बसपा एक-एक बार जीत दर्ज कर पाए हैं.
सीट का इतिहास
उत्तर प्रदेश की झांसी जनपद के मऊरानीपुर विधानसभा सीट (Mauranipur Assembly Seat) पर भाजपा के प्रागी लाल अहिरवार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है. इस सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. 2017 में भाजपा से बिहारी आर्य ने समाजवादी पार्टी की डॉ. रश्मि आर्या को 16971 वोटों के अंतर से हराया. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 98905 मत मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की डॉ. रश्मि आर्या को 81934 मत मिले. बसपा के प्राची लाल अहिरवार तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं इस सीट (Mauranipur Assembly Seat) पर 2012 में समाजवादी पार्टी की डॉ. रश्मि आर्या ने जीत दर्ज की. उन्हें 67785 मत मिले, जबकि बसपा के राजेंद्र राहुल अहिरवार 61137 मत मिले. विधानसभा चुनाव में 2007 में बसपा के भगवती प्रसाद सागर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के बिहारी लाल आर्य को 10746 मतों से हराया था. 2002 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के प्रागी लाल अहिरवार ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के बिहारी लाल आर्य दूसरे स्थान पर रहे.
कुल मतदाता – 232942
पुरुष मतदाता – 128572
महिला मतदाता – 104350