2200 करोड़ के मालिक अजय चौधरी का बॉलीवुड कनेक्शन …..
सिर्फ नोएडा में है 1300 करोड़ का कारोबार, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रमोटर, गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर….
नोएडा में रियल एस्टेट ACE ग्रुप के CMD अजय चौधरी के ठिकानों पर मंगलवार को इनकम टैक्स (IT) के छापे पड़े हैं। मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे IT की टीम नोएडा के सेक्टर 126 में ACE ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस में पहुंची। बताया जा रहा है कि ग्रुप के एमडी अजय चौधरी समाजवादी पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं।
नोएडा अथॉरिटी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ नोएडा में करीब 900 करोड़ की प्रॉपर्टी इनके नाम है। इसके अलावा करीब 500 करोड़ की प्रॉपर्टी ज्वाइंट वेंचर में है। इनका बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ भी गहरा कनेक्शन सामने आया है। अजय चौधरी ने अपने ग्रुप के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को प्रमोटर बनाया था, जबकि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान उनकी इंटीरियर डिजाइनर थी।
गौरी खान इंटीरियर डेकोरेटर, दीपिका पादुकोण थी प्रमोटर
उन्होंने ‘ऐस गोल्फशायर’ और ‘एसीई पार्कवे’ परियोजनाओं के लिए सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को चुना। इसकी घोषणा अजय ने पेरिस के मैसन एंड ऑब्जेक्ट में की, जो विश्व स्तर पर घरेलू सजावट और डिजाइन में सबसे प्रतिष्ठित मेलों में से एक है। यही नहीं उनके ग्रुप के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी जुड़ी हुई हैं।
दीपिका पादुकोण को बनाया कंपनी का प्रमोटर
प्रमोशन के लिए कई बिल्डर परियोजना में दीपिका पादुकोण और देश की कुछ शीर्ष हस्तियों को ACS के साथ जोड़ा गया। अजय खेलकूद के शौकीन हैं। उन्हें विशेष रूप से फुटबॉल पसंद है, जिसके कारण एसीई ग्रुप ने इंडियन सुपर लीग (ISL) के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के स्वामित्व वाली टीम मुंबई FC के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की।
नोएडा में यह प्रॉपर्टी
- सेक्टर 150 एस इंफ्रासटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 4 प्लॉट स्पोर्ट सिटी में मौजूद हैं। इसके अलावा सेक्टर 107 में 20000 वर्ग मीटर का एक प्लाट मौजूद है।
- सेक्टर 150 एस इंट्रासिटी डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड 33603.64 वर्ग मीटर 172 करोड़ 35 लाख 30 हजार 696 रूपए
- एस इंफ्रा सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 60000.54 वर्ग मीटर 307करोड़ 74लाख 27 हजार 697 रुपए
- सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 58064.71 वर्ग मीटर 297 करोड़ 81 लाख 90 हजार 266 रुपए
- इनका चौथा प्लॉट सेक्टर 150, 17650 वर्ग मीटर 90 करोड़ 52 लाख 68 हजार 500 रुपए
- सेक्टर 107 ग्रुप हाउसिंग 20000 वर्ग मीटर 134 करोड़ 47 हजार 514 रुपए
ज्वाइंट वेंचर में प्रॉपर्टी
- एलोरा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 150, 6000 वर्ग मीटर , 30 करोड़ 77 लाख 40000 रुपए
- स्टार लैंड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 152, 39370 वर्ग मीटर, 201 करोड़ 92 लाख 87 हजार 300 रुपए
- नेम फ्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 150, 42658 वर्ग मीटर, 102 करोड़ 5800000 रुपए
ग्रेटर नोएडा समेत अन्य जनपदों में है संपत्ति
अजय चौधरी की ग्रेटर नोएडा समेत आगरा बागपत दिल्ली ग्रेटर नोएडा में भी अकूत संपत्ति है जिसका आकलन किया जा रहा है।