मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच और रतलाम की काली मिट्टी में ‘काला सोना’ यानी अफीम होती है। यहां के करीब 35 हजार किसान अफीम की खेती करते हैं। मप्र से सटे राजस्थान के इलाकों में भी अफीम की खेती होती है। सरकार के पट्टे के बिना कोई किसान खेती नहीं कर सकता है।