UP Assembly Elections 2022 : देवरिया की पथरदेवा सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस बार किसको मिलेगा जनता का साथ

पथरदेवा सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने पूर्व मंत्री शाकिर अली को हराया था.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कुल सात विधानसभा सीटे हैं. इसमें पथरदेवा विधानसभा सभा भी है. 2017 के चुनाव में भी इस सीट (Pathardeva Assembly Seat) पर भाजपा का कब्जा रहा. उत्तर प्रदेश में 2022 चुनावी साल है. सूबे की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अगले वर्ष  2022 में विधानसभा चुनाव होंगे. विधानसभा 2022 के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. देवरहा बाबा के तपस्थली रही देवरिया की धरती से कई दिग्गज नेता आते हैं. लेकिन आज भी यहां के कई इलाकों में विकास की गति बहुत धीमी है.

भाजपा के पास है पथरदेवा

पथरदेवा विधानसभा सीट (Pathardeva Assembly Seat) से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने 99812 मत पाकर जीत हासिल की थी. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री शाकिर अली को 42997 मतों से पराजित किया था. शाकिर अली को 56815 मत मिले थे. बसपा के प्रत्याशी नीरज 22790 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. सूर्य प्रताप शाही को 2002 के विधानसभा चुनाव से लगातार तीन बार हारते रहे. 2017 के चुनाव में पूर्व मंत्री शाकिर अली को हराकर पथरदेवा से भाजपा के टिकट पर चुनाव में विजयी हुए. वर्तमान प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री के पद पर हैं.

2012 में समाजवादी पार्टी के शाकिर अली ने 59905 मत प्राप्त करके भारतीय जनता पार्टी के सूर्य प्रताप शाही को हरा कर जीत हासिल की थी. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के संजय सिंह 31202 मत प्राप्त कर रहे थे. पथरदेवा विधानसभा में कुल 316389 मतदाता हैं.

सूर्य प्रताप शाही का इतिहास

सूर्य प्रताप शाही भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं. 1989 में राम जन्मभूमि आंदोलन से सक्रिय हुए शाही अब तक सूबे की सियासत में अहम स्थान रखते हैं. 1985 में पहली बार विधायक बनने वाले शाही, 2017 के विधानसभा में भी चुनाव जीत कर आए और योगी सरकार में मंत्री बने. 1997 से 2002 तक उत्तर प्रदेश में आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रहे. 2005 मई से लगाकर 2010 तक पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *