P Assembly Election 2022: मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. यहां से भाजपा के मौजूदा विधायक रितेश गुप्ता हैं.
मुरादाबाद पीतल उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट (Moradabad Nagar Assembly Seat) मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर वैश्य समाज का दबदबा रहा है. इस सीट पर हुए 17 विधानसभा चुनावों में 10 बार वैश्य समाज का उम्मीदवार यहां से विधायक बना है. वहीं इस सीट से 4 बार भाजपा, चार बार कांग्रेस दो बार समाजवादी पार्टी, दो बार जनता दल, एक बार जनता पार्टी, एक बार भारतीय जनसंघ, एक बार आरपीआई और दो बार निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moradabad Nagar Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद यूसुफ अंसारी चुनाव जीतकर विधायक बने थे, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रितेश गुप्ता को हराया था. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी अंसारी को 88341 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी रितेश गुप्ता को 68103 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी संदीप अग्रवाल थे, जिन्हें 32739 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी फूलवती सैनी को 12598 वोट मिले थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moradabad Nagar Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 42.18 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नम्बर पर रही भाजपा का वोट शेयर 32.52 प्रतिशत था. वहीं बसपा का वोट शेयर 15.64 प्रतिशत, कांग्रेस का वोट शेयर 6.02 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moradabad Nagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश गुप्ता चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वह 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर थे. रितेश गुप्ता ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ अंसारी को हराकर यह चुनाव जीता था. मोहम्मद यूसुफ अंसारी 2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा के विधायक थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रितेश गुप्ता को 123456 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ अंसारी को 120274 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के अतीक अहमद सैफी थे, जिन्हें 24650 वोट मिले थे.
2017 के चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
इस सीट (Moradabad Nagar Assembly Seat) पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 44.61 प्रतिशत, जबकि दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 43.46 प्रतिशत था. तीसरे नंबर पर बसपा थी, जिसका वोट शेयर 8.91 प्रतिशत था.