सैफई मेला ग्राउंड में होंगे मुलायम के अंतिम दर्शन, दोपहर में अंतिम संस्कार
26 सितंबर 2022 को चेकअप के लिए मुलायम सिंह यादव मेदांता गुरुग्राम पहुंचे थे. तब से वे आखिर तक वहीं भर्ती थे. 1 अक्टूबर की रात को उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (82) का सोमवार को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. वहीं, मुलायम के निधन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. मुलायम के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे आज सैफई ले जाया गया है, जहां उनका कल दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार होगा. अंतिम विदाई के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंच गए हैं. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेंदाता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी थी. बिहार सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
सैफई मेला ग्राउंड में मुलायम के अंतिम दर्शन
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कल सुब 10 बजे सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा. 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.