UP Assembly Election 2022: मथुरा की गोवर्धन सीट पर 10 साल बाद खिला था कमल, अब सफर थमेगा या बढ़ेगा, जानिए

गोवर्धन विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. यहां से भाजपा के कंरिदा सिंह मौजूदा विधायक हैं.

उत्तर प्रदेश की गोवर्धन विधानसभा सीट (Goverdhan Assembly) मथुरा (Mathura) जिले में आती है. अगले साल होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सबकी निगाहें होंगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में मथुरा जिले की 5 में से 4 सीटों पर भाजपा का कब्जा था, जबकि एक सीट बसपा के खाते में गई थी. यहां से मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के कारिंदा सिंह हैं. गोवर्धन अपने धार्मिक महत्व के लिए भी विश्व प्रसिद्ध हैं. यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने आते हैं.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में मथुरा की गोवर्धन सीट (Goverdhan Assembly) पर बसपा के राजकुमार रावत चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने रालोद के श्याम सिंह को इस चुनाव में शिकस्त दी थी. इस चुनाव में बसपा के राजकुमार रावत को 63,725 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे रालोद के श्याम सिंह को 42,230 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के करिंदा सिंह थे, जिन्हें 34,073 वोट मिले थे, जबकि चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रीतम सिंह थे, जिन्हें 12,506 वोट मिले थे. पांचवे नंबर पर लोकदल के दीपक चौधरी थे, जिन्हें 11,191 वोट मिला था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Goverdhan Assembly) पर भारतीय जनता पार्टी के करिंदा सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में वह तीसरे नंबर पर थे. इस चुनाव में भाजपा के करिंदा सिंह को 93,538 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के राजकुमार रावत थे, जिन्हें 60,529 वोट मिले थे. वहीं रालोद के नरेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 40,999 वोट मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Goverdhan Assembly) पर भाजपा का वोट शेयर 45.18 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 29.24 प्रतिशत था. वहीं रालोद का वोट शेयर 19.8 प्रतिशत था.

गोवर्धन विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रदर्शन

गोवर्धन विधानसभा सीट (Goverdhan Assembly) पर भाजपा ने पहली बार 1993 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद भाजपा 1996 और 2002 के विधानसभा चुनाव में भी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. इसके 10 साल बाद भाजपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव जीतकर इस सीट पर अपनी वापसी दर्ज कराई है.

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक गोवर्धन विधानसभा (Goverdhan Assembly) में कुल 3,67,467 मतदाता हैं. इनमें 1,95000 पुरुष मतदाता, जबकि 1,37,645 महिला मतदाता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *