UP Assembly Election 2022: मथुरा की बलदेव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

बलदेव सीट पर जाट मतदाताओं की संख्या अधिक है. 2017 में यहां से भाजपा के पूरन प्रकाश लगातार दूसरी बार विधायक बने.

उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. बात करें मथुरा (Mathura) जिले की बलदेव विधानसभा सीट (Baldeo Assembly) की तो यहां 2017 के पहले रालोद का दबदबा हुआ करता था, लेकिन 2017 की मोदी लहर में इस सीट पर भाजपा की जीत ने रालोद से यह सीट छीन ली थी. यहां से मौजूदा विधायक भाजपा के पूरन प्रकाश हैं

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Baldeo Assembly) पर राष्ट्रीय लोक दल के पूरन प्रकाश चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के चंद्रभान सिंह को हराया था. इस चुनाव में रालोद प्रत्याशी पूरन प्रकाश को 79,364 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के चंद्रभान सिंह को 47,270 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा के अजय कुमार थे, जिन्हें 45,372 वोट मिले थे, जबकि चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी के अनिल कुमार थे, जिन्हें 10,149 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Baldeo Assembly) से पूरन प्रकाश दोबारा विधायक चुने गए. पूरन प्रकाश 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से राष्ट्रीय लोक दल के विधायक चुने गए थे. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव आते-आते उन्होंने मोदी लहर को भांपते हुए पाला बदल लिया और भाजपा के हो गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से टिकट भी मिला और वह जीतकर विधायक भी बन गए. उन्होंने रालोद के निरंजन सिंह धनगर को इस चुनाव में हराया था. इस चुनाव में पूरन प्रकाश को 88,441 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे रालोद के निरंजन सिंह धनगर को 75,203 वोट मिले थे, जबकि बसपा के प्रेमचंद तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 55,539 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रणबीर को 8,893 वोट मिले थे और वह चौथे नंबर पर थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Baldeo Assembly) पर भाजपा का वोट शेयर 38.41 प्रतिशत था, जबकि रालोद का वोट शेयर 32.26 प्रतिशत था. वहीं बसपा का वोट शेयर 23.6 प्रतिशत और समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 3.86 प्रतिशत था. इस सीट पर हुए पिछले दो चुनावों में एक बार रालोद और एक बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. सबसे मजेदार बात तो यह है दोनों ही बार एक ही प्रत्याशी जीतकर विधायक बना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *