YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर

क्रिएटर्स की होगी मौज, YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर

यूट्यूब शॉर्ट्स अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए टिक-टॉक जैसा फीचर लाने की तैयारी में है. टिक-टॉक के अमेरिका में पूरी तरीके से बंद होने की आशंका के बीच कंपनी नए अपडेट के जरिए यूजर्स को लुभाने की कोशिश में है.

क्रिएटर्स की होगी मौज, YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर

यूट्यूब

टिक-टॉक के इंडिया में बैन होने के बाद से ही. उस पर कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स धीरे-धीरे इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हुए. लोगों को खासा पसंद भी किया गया. लेकिन इसी बीच यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स को भी अपडेट किया. वहां भी लोगों ने कंटेंट बनाना शुरू किया. अब खबर आ रही है कि यूट्यूब अपने शॉर्ट्स के फीचर में टिक-टॉक वाला फीचर ऐड करने वाला है. कंपनी अपने इंटरफेस में बड़ा बदलाव करने की तैयारी है. आइए आपको बताते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स में आने वाले नए अपडेट कौन से हैं.

YouTube शॉर्ट्स TikTok के अमेरिका में बैन होने की खबरों के बीच अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का भरोसा जीतने कोशिश कर रहा है. कंपनी TikTok के यूजर्स को अपनी ओर शिफ्ट कराने के लिए नए और शानदार अपडेट लाने की तैयारी में है. आइए आपको उन संभावित अपडेट्स के बारे में बताते हैं, जो कि यूट्यूब शॉर्ट्स पर आ सकते हैं.

वीडियो एडिटिंग फीचरयूट्यूब अब अपने यूट्यूब के शॉर्ट्स में वीडियो एडिटिंग फीचर में अपडेट करने जा रहा है, जिससे कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को आसानी होगी. इससे साथ ही नए अपडेट के साथ यूजर्स को क्लिप ऐड करने, क्लिक डिलीट करने, उसे अपने हिसाब से एडजस्ट करने और म्यूजिक ऐड करने की सुविधा मिलेगी.

एआई स्टिकरइसके साथ ही यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कंपनी एआई स्टिकर का भी फीचर देने की तैयारी में है. इससे यूट्यूब पर शॉर्ट्स में क्रिएटर कैमरा रोल से फोटो अपलोड करके अपने वीडियो में इमेज स्टिकर भी जोड़ सकेंगे.

इफेक्टिव टेम्पलेटकंपनी यूट्यूब शॉर्ट्स के फीचर में अपडेट कर रही है, जिससे यूजर अपनी गैलरी से टेम्प्लेट में फोटो जोड़ सकेंगे. कंपनी ने टेम्प्लेट्स के भीतर इफेक्ट्स पेश करने की भी योजना बना रहा है, जोकि टिक-टॉक की तरह ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *