UP Assembly Elections 2022 ….. रामकोला विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
2017 में रामकोला सीट पर सुभासपा से रामानंद ने जीत दर्ज की. इस सीट पर पिछले चार चुनावों में दो बार सपा को जीत मिली.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रामकोला विधानसभा सुरक्षित सीट हैं, जहां 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार रामकोला विधानसभा (Ramkola Assembly Seat) 2022 के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. पिछले परिणाम को देखें तो इस सीट पर सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा सभी मौका मिला है. लेकिन यह सीट सभी दलों के लिए कड़ी चुनौती वाली होगी.
पिछले परिणाम
रामकोला (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Ramkola Assembly Seat) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आती हैं. 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से रामानंद बौद्ध ने 102,782 मतों को प्राप्त करके समाजवादी पार्टी के पूरनमासी देहाती को 55729 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर पिछले चार विधानसभा चुनावों में दो बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली। जबकि एक बार भारतीय जनता पार्टी ने सफलता हासिल की. फिलहाल सीट पर अभी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कब्जा है. इसे बरकरार रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती हैं. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस पार्टी पर जनता विश्वास जताती है.
2007 के विधानसभा चुनाव में जसवंत सिंह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से जीते थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राधेश्याम सिंह को हराया था. 2002 में इस सीट (Ramkola Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी से राधेश्याम सिंह जीते उन्होंने बसपा के अजीमुल हक को शिकस्त दी थी. 1996 में राधेश्याम ने जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के अंबिका सिंह को हराया था. 1993 में अंबिका सिंह ने बीजेपी से जीत दर्ज की थी. सपा के अजीमुल हक को चुनाव में हराया था. 1991 में अंबिका सिंह बीजेपी से जीते थे. वीरेंद्र बहादुर सिंह जनता दल को हराया था. 1989 में जनता दल के मदन गोविंद राव जीते थे, जिन्होंने कांग्रेस के संजीव सिंह को मात दी थी.
कुल मतदाता
विधानसभा चुनाव 2012 के आंकड़ों के अनुसार रामकोला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,09,460 थी. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 60 हजार 421 है, जबकि पुरुष मतदाता 1 लाख 71 हजार 670 है. यहां सभी बिरादरी के मतदाता रहते हैं