UP Assembly Elections 2022: आजमगढ़ विधानसभा दुर्गा यादव का अभेद्य ‘दुर्ग’, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
1996 से अब तक पांच बार से आजमगढ़ सीट सपा के दुर्गा यादव के पास है. दुर्गा यादव ने भाजपा के अखिलेश मिश्रा को हराया था.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. इसमें आजमगढ़ विधानसभा भी शामिल है. तमसा नदी के तट पर स्थित आजमगढ़ एक महत्वपूर्ण जिला है. आजमगढ़ गंगा और घाघरा नदी के मध्य बसा हुआ है. राजनीतिक तौर पर भी इसकी चर्चा देश भर में होती है. सपा सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद रहे. अब अखिलेश यादव यहां से सांसद हैं. लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा, यहां सीधी लड़ाई सपा से देखी जाती है. सपा की मजबूत सीटों में एक आजमगढ़ (Azamgarh Assembly Seat) भी मानी जाती है.
पिछले तीन विधानसभा चुनाव के परिणाम
आजमगढ़ विधानसभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) पर लंबे अर्से से समाजवादी पार्टी का कब्जा है. दुर्गा प्रसाद यादव आज़मगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 1996 से 2017 तक पांच बार से यह सीट सपा के दुर्गा प्रसाद यादव के पास है. बीते मोदी लहर में भी दुर्गा यादव ने भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा को 26 हजार मतों से हराया था. दुर्गा प्रसाद पार्टी में भी बड़ा कद रखते हैं. नेता जी रहे हों या अखिलेश सभी इनको तरजीह देते रहे हैं. 2012 में समाजवादी पार्टी के दुर्गा प्रसाद यादव ने 93629 मत के साथ बहुजन समाज पार्टी के सर्वेश सिंह सिप्पू को हराया था. भारतीय जनता पार्टी के जय नाथ को 8577 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था.
2007 में दुर्गा प्रसाद यादव ने 52604 मत के साथ बसपा प्रत्याशी रहे रमाकांत को हरा कर जीत हासिल की. निर्दलीय प्रत्याशी रहे दयाराम 5888 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुनील राय को सिर्फ 5005 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहना पड़ा था.
मुलायम और अखिलेश की सीट
आजमगढ़ विधानसभा (Azamgarh Assembly Seat) में 1 जनवरी 2018 की मतगणना के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 375549 है. जबकि महिला मतदाता 169901 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 205636 है. लोकसभा चुनाव 2014 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा से प्रत्याशी रमाकांत यादव को हराया था. वहीं 2019 में अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है.