UP Assembly Election 2022: बिजनौर की नहटौर विधानसभा पर भाजपा का कब्जा, जानिए इस सीट का सियासी समीकरण

नहटौर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. इस सीट पर बसपा से आए ओम कुमार दूसरी बार विधायक हैं.

नहटौर विधानसभा सीट बिजनौर जिले में आती है. यह नगीना लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है. नहटौर 2008 के परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्र बना था. इस विधानसभा में 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. इस विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी के ओम कुमार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. उन्होंने कांग्रेस के मुन्ना लाल प्रेमी को हराया था.

इस चुनाव में बीजेपी के ओम कुमार को 76644 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मुन्नालाल को 53493 वोट मिले थे.  तीसरे नंबर पर रहे बसपा के विवेक सिंह को 47059 वोट और रालोद के चंद्रपाल सिंह को 6486 वोट मिले थे.

2017 के चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

इस सीट पर सबसे अधिक वोट शेयर भारतीय जनता पार्टी का 40.73 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट शेयर 28.43 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर रही बसपा का वोट शेयर 25.1 प्रतिशत, जबकि रालोद का वोट शेयर 3.45 प्रतिशत था.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

इस सीट पर पहली बार 2012 में ही विधानसभा के चुनाव कराए गए थे, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ओम कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजकुमार राजू को 19398 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ओम कुमार को 51389 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के राजकुमार थे, जिन्हें 31 991 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रालोद के मुंशीराम थे, जिन्हें 27397 वोट, चौथे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के सुभाष चंद वाल्मीकि थे, जिन्हें 20872 वोट मिले थे. वहीं आईजेपी की प्रत्याशी सारिका को 18066 वोट, महान दल की प्रत्याशी शोभा रानी को 9580 वोट मिले थे.

2012 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का वोट शेयर

2012 में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 31.27 प्रतिशत था. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 19.47 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर रालोद का वोट शेयर 16.67 प्रतिशत, भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 12.7 प्रतिशत था. आईजीपी का वोट शेयर 11 प्रतिशत, महान दल का वोट शेयर 5.83 प्रतिशत था.

नहटौर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या

नहटौर विधानसभा में 2012 के आंकड़ों के मुताबिक कुल 257285 मतदाता थे, इनमें 139697 पुरुष मतदाता, जबकि 117583 महिला मतदाता शामिल थीं. नहटौर टेक्सटाइल कारोबार के लिए प्रसिद्ध है. यहां कपड़ा बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है, लेकिन सरकारी उपेक्षा के चलते अब यह धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है. देखना होगा कि नहटौर के मतदाता इस चुनाव में किस पार्टी के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *