UP Assembly Election 2022: प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट पर 2017 में खिला कमल, इस बार सपा से मिल रही कड़ी चुनौती

2017 में रानीगंज सीट पर बीजेपी के अभय उर्फ धीरज ओझा की जीत हुई. उन्होंने बसपा के शकील अहमद को हराया.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज एक तहसील है. 1931 में रानीगंज के गौरा ब्लाक में लगान बंदी आंदोलन हुआ था. यह एक काफी बड़ा आंदोलन था. वहीं इस विधानसभा सीट (Raniganj Assembly Seat) की सीमा जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से जुड़ी हुई है. जिसे विधानसभा के रूप में परसीमन के बाद बदल दिया गया. यह विधानसभा सीट 2012 में परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आई. यह विधानसभा सीट (Raniganj Assembly Seat) प्रतापगढ़ की महत्वपूर्ण सीट है. यहां 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने जीत का खाता खोला.

राजनीतिक इतिहास

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज विधानसभा सीट (Raniganj Assembly Seat) 2012 के परिसीमन के बाद में अस्तित्व में आई. इस सीट पर 2012 विधानसभा में सपा प्रत्याशी शिवाकांत ओझा दर्ज की. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को 63076 वोट मिले तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के मंशा अहमद को 50472 वोट मिले. इस चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मी नारायण पांडे तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अपना दल के रामकुमार यादव को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

वहीं 2017 में विधानसभा सीट पर मोदी लहर का असर देखने को मिला. बीजेपी के अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा की जीत हुई. उन्हें 67031 मत मिले, जबकि बसपा प्रत्याशी को 58022 मत मिले. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के शकील अहमद खान को 9009 मतों के अंतर से हराया. भाजपा के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना बड़ी बात थी क्योंकि 2012 के चुनाव में जहां भाजपा तीसरे स्थान पर थी. वहीं 2012 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को केवल कुल मतदान का 10 फ़ीसदी वोट ही मिला था. जो 2017 के चुनाव में पहले नंबर पर पहुंच गई. कोई 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने की तैयारी में जुटी है तो वहीं समाजवादी पार्टी 2017 की हार को जीत में बदलने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है.

जातीय समीकरण

जनपद के रानीगंज विधानसभा सीट (Raniganj Assembly Seat) एक ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. यहां पर ब्राह्मण की आबादी किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी की जीत को तय करने का काम करती है. इसीलिए अभी तक 2012 और 2017 में इसी समुदाय से दोनों प्रत्याशियों की जीत हुई है.

कुल मतदाता – 298803

पुरुष मतदाता – 156863

महिला मतदाता – 141931

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *