UP Assembly Election 2022: सिकंदराबाद विधानसभा में हैट्रिक लगाने पर होगी भाजपा की निगाहें, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट
सिकंदराबाद विधानसभा सीट पर पिछले 10 सालों से भाजपा का दबदबा है. यहां से मौजूदा विधायक विमला सिंह सोलंकी हैं.
उत्तर प्रदेश की सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Secunderabad Assembly seat) बुलंदशहर जिले में पड़ती है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. यहां से मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी की विमला सिंह सोलंकी हैं. वह पिछले 10 सालों से इस सीट से विधायक हैं. यहां हुई है पिछले दो विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुख्य लड़ाई बसपा और समाजवादी पार्टी से रही है.
अब तक के चुनाव और नतीजे
इस विधानसभा सीट (Secunderabad Assembly seat) पर अब तक हुए चुनावों में दो बार कांग्रेस, एक बार जनता पार्टी, दो बार जनता दल, एक बार समाजवादी पार्टी, दो बार लगातार बसपा और 2 बार लगातार भाजपा ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां तीसरी बार जीत दर्ज की है.
इस सीट (Secunderabad Assembly seat) पर हुए पिछले 5 चुनावों की बात करें तो यहां से 1996 में समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह भाटी चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को 45,414 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र पाल सिंह को 44,640 वोट मिला था.
2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Secunderabad Assembly seat) से बसपा के वेदराम भाटी चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने इस सीट से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह भाटी को चुनाव में मात दी थी. बसपा के वेदराम भाटी को इस चुनाव में 43,723 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह भाटी को 36,097 वोट मिला था.
2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Secunderabad Assembly seat) से बसपा के वेदराम भाटी दूसरी बार विधायक चुने गए. इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह भाटी को चुनाव हराया था. इस चुनाव में बसपा के वेदराम भाटी को 48,897 वोट मिले थे, जबकि सपा के नरेंद्र सिंह भाटी को 38,679 वोट मिले थे.
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Secunderabad Assembly seat) पर भाजपा की विमला सिंह सोलंकी चुनाव जीतकर विधायक बनीं थी. उन्होंने बसपा के सलीम अख्तर खान को शिकस्त दी थी. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विमला सिंह सोलंकी को 45,799 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के सलीम अख्तर खान को 45,676 वोट मिले थे. वहीं चुनाव में तीसरे नंबर पर सपा के बदरुल इस्लाम थे, जिन्हें 43,535 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के जितेंद्र यादव को 36,101 वोट मिला था और वह चौथे पायदान पर थे.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Secunderabad Assembly seat) से भाजपा की विमला सिंह सोलंकी दूसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बनीं. उन्होंने बसपा के मोहम्मद इमरान को हराकर यह चुनाव जीता था. इस चुनाव में भाजपा की विमला सोलंकी को 1,04,956 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के मोहम्मद इमरान को 76,333 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के राहुल यादव को 48910 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रहे, जबकि रालोद की आशा यादव को 17714 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में अगर पार्टियों के वोट शेयर की बात करें तो इस सीट (Secunderabad Assembly seat) पर भाजपा का वोट शेयर 41.83 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही बसपा का वोट शेयर 30.42 प्रतिशत था. वहीं समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 19.49 प्रतिशत और रालोद का वोट शेयर 7.6 प्रतिशत था.
सिकंदराबाद विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या
2017 विधानसभा चुनाव के मुताबिक सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Secunderabad Assembly seat) पर 3,38,407 मतदाता थे. इनमें 1,86,066 पुरुष मतदाता, 1,52,323 महिला मतदाता थीं. बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट (Secunderabad Assembly seat) पर भाजपा पिछले दो चुनावों से काबिज है. भाजपा की निगाहें इस जीत पर जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी. वहीं बसपा और सपा भी इस सीट को जीतना चाहेगी.