UP Assembly Election 2022: मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा पर सपा का कब्जा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर जानकारी

ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. मौजूदा समय में इस सीट से सपा के नवाब जान विधायक हैं

उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट (Thakurdwara Assembly Seat) मुरादाबाद जिले में पड़ती है. यह सीट मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट 1951 से अस्तित्व में है. कांठ  विधानसभा की तरह यहां पर भी मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि मुस्लिम वोट एक मुश्त किसी पार्टी के पक्ष में जाते हैं तो उसका जीतना लगभग तय होता है.  यदि मुस्लिम वोटों में बंटवारा होता है तो इसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिलता है.

2017 के चुनाव में नतीजे

2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवाब जान भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं राजपाल सिंह चौहान को 13000 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवाब जान को 107865 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजपाल सिंह चौहान थे, जिन्हें 94456 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बसपा के विजय यादव थे, जिन्हें 39821 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर एआईएमआईएम के एजाज अहमद थे, जिन्हें 9444 वोट मिले थे.

2017 के चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 42.07 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही भाजपा का वोट शेयर 36.84 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर बसपा थी, जिसका वोट शेयर 15.53 प्रतिशत, जबकि चौथे नंबर पर एआईएमआईएम का वोट शेयर 3.69 प्रतिशत था.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) से भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार विधायक बने थे. उन्होंने महान दल के विजय कुमार को चुनाव हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश को 84503 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर महान दल के प्रत्याशी विजय कुमार को 46556 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के नवाब जान थे, जिन्हें 46519 वोट मिले थे, चौथे नंबर पर बसपा के हाजी मोहम्मद इलियास थे, जिन्हें 26367 वोट मिले थे. पांचवें नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन सिंह सैनी को 5633 वोट मिले थे.

उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने मारी बाजी

2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) से विधायक कुंवर सर्वेश को मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया और वह जीतकर संसद पहुंचे, जिसके बाद इस सीट पर दोबारा उपचुनाव कराया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवाब जान ने इस सीट पर कब्जा कर लिया.

2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Thakurdwara Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 38.39 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर महान दल था, जिसका वोट शेयर 21.15 प्रतिशत था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस थी ,जिसका वोट शेयर 21.13 प्रतिशत, जबकि चौथे नंबर पर बसपा थी, जिसका वोट शेयर 11.8 प्रतिशत, पांचवें नंबर पर रही समाजवादी पार्टी का वोट शेयर मात्र 2.5 प्रतिशत था.

ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट के कुल मतदाताओं की संख्या

2012 चुनाव के आंकड़ों के मुुताबिक ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट (Thakurdwara Assembly Seat) पर कुल 309372 मतदाता थे. इनमें 168790 पुरुष मतदाता, जबकि 140571 महिला मतदाता शामिल थीं. ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से साल 1991 से लेकर 2002 तक भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह लगातार चार बार विधायक यहां से विधायक चुने गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *