आगरा के दवा बाजार में पुलिस-नारकोटिक्स ने छापा मारा !
आगरा के दवा बाजार में पुलिस-नारकोटिक्स ने छापा मारा …
डिफेंस सप्लाई की दवाएं खुले बाजार में मिलने के बाद हुई कार्रवाई
दो दिन पहले एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आगरा पुलिस ने इस बारे में इनपुट साझा किया था। सोमवार को भी दो लोगों को उठाया गया था। मंगलवार को टीम बाजार पहुंची तो वहां खलबली मच गई। टीम को देखकर धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिर गए।
डिफेंस की दवाओं की बाजार में सप्लाई के रैकेट से काफी लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस को छानबीन में पता चला था कि कोतवाली थाना क्षेत्र में नई बस्ती निवासी एक युवक इस काम से जुड़ा हुआ है। दवा बाजार में उसके कई गोदाम व दुकान भी है। युवक का एक भाई मुंबई में रहता है। कई रिश्तेदार भी इस काम से जुड़े हैं।
काम से जुड़े रिश्तेदार डिफेंस की दवाओं की नॉट फॉर सेल मिटाकर बाजार में खपाने का काम करते हैं। युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को उठाया था। उनसे पूछताछ के बाद मंगलवार को थाना हरीपर्वत और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स दोपहर दो बजे तीन गाड़ियों में बाजार में पहुंची।
टीम एक घंटे तक दवा बाजार में रहीं। टीम ने बाजार में स्थित कई मार्केट में तलाशी ली। पूछताछ के लिए बाजार से एक दर्जन लोगों को टीम ने उठाया है। टीम ने झूलेलाल कॉप्लेक्स, पन्नी गली, मुबारक महल, सिंध-पंजाब मार्केट में दवा की कई दुकानों पर छापा मारा।
टीम ने बाजार से कई कार्टन दवा जब्त की
बाजार के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस ने अलग-अलग दुकानों से दवाओं के कई कार्टन जब्त किए। वहां काम करने वाले कई युवकों को भी पकड़कर साथ ले गई।मंगलवार को हुई कार्रवाई के पीछे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मिली सूचना है। एसटीएफ ने डिफेंस सप्लाई की दवाओं की बिक्री की सूचना एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को पूर्व में दी थी।
पुलिस और एनटीएएफ के रडार पर हैं दवा कारोबारी
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छह महीने पहले शास्त्रीपुरम और बिचपुरी में नकली-नशीली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। मामले में फैक्ट्री मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। टास्क फोर्स ने उस समय बाजार में इन दवाओं को बेचने वालों के बारे जानकारी जुटाई थी।
कार्रवाई के बाद नकली-नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े लोग भूमिगत हो गए थे। मामला ठंडा होते ही व्यापारी अब दोबारा सक्रिय हो गए हैं। टास्क फोर्स ने इन संदिग्धों को अपने रडार पर लिया हुआ है।