UP Assembly Election 2022: तिंदवारी विधानसभा सीट पर 2017 में खिला कमल, बसपा के बिसंभर प्रसाद लगातार चार बार रहे विधायक

तिंदवारी विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की. बसपा के बिसंभर प्रसाद यहां से चार बार विधायक रह चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद की तिंदवारी विधानसभा सीट (Tindwari Assembly Seat) मध्य प्रदेश के छतरपुर की सीमा से जुड़ी हुई है. वहीं इस विधानसभा के आसपास फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा की सीमाओं लगी हुई है. तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र (Tindwari Assembly Seat) में निषाद, ठाकुर और दलित मतदाताओं की संख्या काफी है जो चुनाव के परिणाम को प्रभावित करते हैं. यहां लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है. वहीं केन नदी के आस-पास बसे हुए लोग सब्जियां, तिल और मूंग की खेती करते हैं. यहां रोजगार की कोई साधन नहीं है, जिसके कारण लोग दूसरे शहरों को पलायन करते हैं.

सीट का राजनीतिक इतिहास

बांदा जनपद की तिंदवारी विधानसभा सीट (Tindwari Assembly Seat)  पर 1974 में पहली बार चुनाव हुए. इस सीट से भारतीय जनसंघ से जगन्नाथ सिंह विजयी हुए. वहीं अयोध्या राम मंदिर की लहर में भी यहां से बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकी. इस दौरान 1991 और 1993 के विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार विशंभर प्रसाद निषाद की दो बार जीत हुई. 1996 में इस सीट से बसपा के महेंद्र निषाद की जीत हुई. वहीं 2002 और 2007 में सपा से विशंभर प्रसाद निषाद चुनाव जीत कर चौथी बार विधायक बने.

2012 में इस सीट (Tindwari Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी दलजीत सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने चार बार के विधायक विशंभर निषाद को शिकस्त दी. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का खाता पहली बार खुला. इस सीट से बीजेपी युवा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति की जीत हुई.

2017 के चुनाव में भाजपा के बृजेश प्रजापति ने बहुजन समाज पार्टी के जगदीश प्रजापति को 38407 मतों से हराया. 2017 में तिंदवारी विधानसभा सीट (Tindwari Assembly Seat)  पर भाजपा प्रत्याशी बृजेश कुमार प्रजापति को 82197 मत प्राप्त हुए. जबकि बसपा के जगदीश प्रसाद प्रजापति को 44790 मत प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस के दलजीत सिंह तीसरे स्थान पर थे. इनके बाद सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई. चुनावी इतिहास में यह बीजेपी की पहली जीत थी. बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता विशंभर प्रसाद ने  1991, 1993 और 2000, 2007 में चार बार जीत दर्ज की.

कुल मतदाता – 281863

पुरुष मतदाता – 158915

महिला मतदाता – 122943

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *