देश को आजादी 2014 में मिली, गलती से भी कोई मुसलमान कह देता तो एनकाउंटर कर देते’, कंगना रनौत के बयान पर बोले आवैसी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादास्पद बयान को लेकर सोमवार को निशाना साधा है. वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. रनौत ने कहा था कि 1947 में भारत को जो मिला था, वह ‘भीख’ थी और देश को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘एक मोहतरमा ने कहा देश को आज़ादी 2014 में मिली, अगर ये बात गलती से भी कोई मुसलमान कह देते तो उसके ऊपर UAPA लग जाती. उसको जेल में डालने से पहले पुलिस स्टेशन में ले जाकर उसके घुटने में गोली मार दी जाती और बोलते तूने गद्दारी की है. मगर, वो रानी हैं और आप महाराजा हैं इसलिए कोई कुछ नहीं करता, क्यों नहीं करते, किसी ने इंडिया-पाकिस्तान के मैच में कुछ लिख दिया गलती से तो बाबा ने कहा गद्दारी का इल्जाम लगाकर जेल भेज दिया जाएगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से पूछ रहा हूं, क्या देश 1947 में आजाद हुआ या 2014 में आजाद हुआ…और ये गलत है तो क्या देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देशद्रोह का आरोप लगाएंगे, क्या देशद्रोह सिर्फ मुसलमानों के लिए है. इससे बढ़कर बात यह है कि यह संविधान के खिलाफ है. प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? खाली बीजेपी से एक बयान आ गया कि हम इस बयान को नहीं मानते…अगर नहीं मानते तो जब हम बोलते हैं तो हम पर केस क्यों, हमको भी कहो कि हम तुम्हारी बात को नहीं मानते. आगर आपसे मेरी राय अलग होगी तो जेल या फिर गोली मेरी किस्मत बना दी जाती है.’

 

कंगना रनौत के बयान पर लोगों ने बजाई थीं तालियां

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.’ रनौत पिछले दिनों एक समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं और उनकी इस टिप्पणी के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग तालियां भी बजाईं. इस क्लिप के अपलोड होने के बाद कुछ ही घंटों के बाद उनकी टिप्पणी पर बवाल शुरू हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *