मथुरा वृंदावन के बीच फिर दौड़ेगी रेल बस …….. उत्तर मध्य रेलवे ने सभी तैयारी की पूरी , किराया हुआ दोगुना से ज्यादा

मथुरा से वृंदावन के बीच 12 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर चलने वाली रेल बस एक बार फिर दौड़ने के लिए तैयार है। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद रेल बस को गुरुवार से चलाने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। लेकिन इस रेल बस के जरिये यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार दोगुने से ज्यादा किराया देना होगा ।

12 किलोमीटर का सफर तय करेगी 35 मिनट में

मथुरा जंकशन से चलने वाली रेल बस वृंदावन स्टेशन तक 12 किलोमीटर का सफर तय करती है। मीटर गेज रेल लाइन पर दौड़ने वाली यह रेल बस 8 रेल फाटक को क्रॉस करने के बाद 35 मिनट का सफर तय कर वृंदावन स्टेशन पहुंचेगी। करीब 20 किलोमीटर प्रति घण्टे से दौड़ने वाली यह रेल बस इस दौरान श्री कृष्ण जन्मस्थान और मसानी हॉल्ट स्टेशन पर भी एक एक मिनट के लिए रुकेगी।

56 यात्री कर सकते हैं इस ट्रेन से यात्रा

मथुरा से वृंदावन के बीच चलने वाली इस रेल बस के जरिये एक बार मे 56 यात्री यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन एक कोच की है जिसमें आगे पीछे दोनों तरफ इसे चलाने के लिए इंजन है।इस ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को टिकट विंडो से नहीं बल्कि सीट पर बैठे बैठे ही टी टी टिकट उपलब्ध कराते हैं। वहीं इसमें रेलवे का 3 स्टाफ ड्राइवर, टी टी और मोवाइल गेट मेन चलेगा।

मथुरा से वृंदावन के बीच चलने वाली इस रेल बस के जरिये एक बार मे 56 यात्री यात्रा कर सकते हैं
मथुरा से वृंदावन के बीच चलने वाली इस रेल बस के जरिये एक बार मे 56 यात्री यात्रा कर सकते हैं

यह रहेगा रेल बस के चलने का टाइम

रेल बस प्रतिदिन मथुरा वृंदावन के बीच दो चक्कर लगाएगी। पहला चक्कर सुबह मथुरा जंकशन से सुबह 8 बज कर 55 मिनट पर शुरू होगा। मथुरा जंकशन से चल कर ट्रेन श्री कृष्ण जन्मस्थान पर 9 बज कर 1 मिनट पर पहुंचेगी यहां एक मिनट रुकने के बाद यह 9 बज कर 7 मिनट पर मसानी पहुंचेगी वहां एक मिनट रुकने के बाद 9 बज कर 30 मिनट पर वृंदावन पहुंच जाएगी। यहां दस मिनट का स्टौपेज लेने के बाद रेल बस 9 बज कर 40 मिनट पर चल कर 10 बज कर 15 मिनट पर मथुरा पहुंचेगी। शाम को यह ट्रेन 3 बज कर 20 मिनट पर मथुरा से चल कर 3 बज कर 55 मिनट पर वृंदावन पहुंचेगी और वृंदावन से 4 बज कर 10 मिनट पर चल कर 4 बज कर 45 मिनट पर मथुरा पहुंचेगी।

मीटर गेज रेल लाइन पर दौड़ने वाली यह रेल बस 8 रेल फाटक को क्रॉस करने के बाद 35 मिनट का सफर तय कर वृंदावन स्टेशन पहुंचेगी
मीटर गेज रेल लाइन पर दौड़ने वाली यह रेल बस 8 रेल फाटक को क्रॉस करने के बाद 35 मिनट का सफर तय कर वृंदावन स्टेशन पहुंचेगी

किराया बढ़ने से यात्री परेशान

रेल बस में मथुरा वृंदावन के बीच 12 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए यात्रियों को 30 रुपये किराया देना होगा। किराया बढ़ने से मथुरा वृंदावन प्रतिदिन आने जाने वाले लोग परेशान हैं। यात्रियों का कहना है टेम्पो में किराया 20 रुपये है जबकि रेल बस में 30 रुपये चुकाने होंगे। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मण्डल के पी आर ओ संचित ने बताया कि 18 नवम्बर से रेल बस चलाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।यह सेवा कोरोना के चलते 22 मार्च 2020 से बंद थी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *