भिंड….. शराब फैक्टरी से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी खेत से लेकर क्वारी नदी को कर रहा प्रदूषित

प्रदूषण पर अफसरों की चुप्पी …….

भिंड शहर के नजदीक डिडी गांव के पास स्थित शराब फैक्टरी का केमिकल युक्त दूषित पानी खेतों से होकर क्वारी नदी में बहाया जा रहा है। इस केमिकल युक्त पानी से जहां किसान के खेत की उपज प्रभावित हो रही है। वहीं क्वारी नदी के स्वच्छ जल को प्रदूषित कर रहा है। फैक्टरी से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी को बंद कराए जाने को लेकर एक किसान संघर्ष कर रहा है। परंतु जिले से लेकर भोपाल के अफसर किसान की शिकायत को अनदेखा कर रहे हैं।

डिडी गांव में रहने वाले नरेंद्र सिंह, हर सेवक सिंह पिछले कई महीनों से ग्वालियर डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ग्वालियरर डिस्टलरीज में शराब बनाई जाती है। फैक्टरी के अंदर से निकलने वाला केमिकल युक्त दूषित पानी को किसानों के खेतों से होकर क्वांरी नदी में बहाया जा रहा है। वहीं, फैक्टरी का कचरा, राख के ढेर के भी खेतों के आस पास डंप लगाए गए है। यहां से उठने वाली दूषित दुर्गंध गांव वालों को परेशान कर रही है। इसके बाद भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रैंग रही है।

सरकारी अफसरों को नहीं दिखाई दे रहा फैक्टरी का केमिकल युक्त दूषित पानी।
सरकारी अफसरों को नहीं दिखाई दे रहा फैक्टरी का केमिकल युक्त दूषित पानी।

सीएम हेल्पलाइन को अफसर कराते बंद

किसान नरेंद्र सिंह का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराता आ रहे हैं। इस शिकायत के बाद एक बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर भी आए। इसके बाद उन्हें फैक्टरी से निकलने वाला प्रदूषित पानी नजर नहीं आया। इसके अलावा इस बात की शिकायत कलेक्ट्रेट ऑफिस में भी की जा चुकी है। आबकारी विभाग भी शराब फैक्टरी से बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर दूरी बनाए हुए है। जिले से लेकर प्रदेश के अफसर इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर लगाए जाने वाली शिकायत को भी बंद करा देते हैं।

…ऐसे तो नदी हो जाएगी प्रदूषित

डिडी गांव के पास से होकर निकलने वाली क्वारी नदी में यह प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है। फैक्टरी संचालक की दबंगई से किसानों के खेत में से नाला बनाकर केमिकल युक्त पानी को बहाया जा रहा है। इस पानी से किसान के खेत की उपज प्रभावित हो रही है। यह पानी सीधे क्वारी नदी में जा रहा है। यद्पि समय रहते फैक्टरी का दूषित पानी को नहीं रोका गया तो खेत से लेकर नदी बुरी तरह से प्रदूषण का शिकार हो जाएगी।

मामले की जांच करा रहा हूं

इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर से भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने चर्चा करते हुए बताया कि यह शिकायत मेरे पास आई है। पूरे मामले में आबकारी विभाग को लिखा गया है। जांच कराई जा रही है। इसके बाद उचित समाधान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदूषण बोर्ड को भी इस मामले में लिखा जाएगा।

खेतों के आस पास लग रहे फैक्टरी की राख के ढेर।
खेतों के आस पास लग रहे फैक्टरी की राख के ढेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *