कुशीनगर में PM मोदी ने किया दावा, ’23 मई के बाद चारों खाने चित हो जाएगा विपक्ष’
कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मई ) को दावा किया कि लोकसभा चुनावमें विपक्ष धराशाई हो जाएगा, क्योंकि जनता केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने का निर्णय कर चुकी है. पीएम मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे, क्योंकि लोगों ने एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने की ठान ली है.
गठबंधन पर किया प्रहार
सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है.