राजनीतिक पारी बिखरती देख ‘बल्लेबाज’ विधायक करवा रहे क्रिकेट टुर्नामेंट

विधानसभा के हर बूथ से निकाली जाएगी दो-दो टीम, लाखों रुपए के इनाम देने की तैयारी, पारदर्शिता से मैच को लेकर बनाएंगे रणनीति

इंदौर। तीन नंबर विधानसभा में कांग्रेस नेता पिंटू जोशी क्या सक्रिय हुए, क्षेत्र के ‘बल्लेबाजÓ विधायक आकाश विजयवर्गीय को अपनी जमीन हिलती नजर आने लगी है। क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के लिए नगर निगम अफसरों की बल्ले से पिटाई करने वाले नेताजी अब बड़ा क्रिकेट टुर्नामेंट करवाने जा रहे हैं। २२० बूथ से दो-दो टीम को एंट्री दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जा सके। योजना है कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा। वहीं विजेता को लाखों रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
अतिक्रमण तोडऩे गए नगर निगम के अफसरों की बल्ले से पिटाई करके चर्चा में आए तीन नंबर विधायक आकाश विजयवर्गीय का क्रिकेट मोह एक बार फिर जाग गया है। इस बार वे बल्लेबाजी न करते हुए टुर्नामेंट करवा रहे हैं। इसमें पूरी विधानसभा के क्रिकेट प्रेमियों को शामिल करने का प्रयास है। एक तरह से ये भी कहा जा सकता है कि क्रिकेट के जरिए एक बार फिर वे अपने क्षेत्र में जमीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो इन दिनों कमजोर और हिली हुई है।
टुर्नामेंट को लेकर मंगलवार को दीनदयाल भवन में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें रणनीति तैयार की गई। योजना के हिसाब से प्रत्येक बूथ से दो टीम को एंट्री दी जाएगी, जिसमें १५ वर्ष से किसी भी उम्र का व्यक्ति शामिल हो सकता है। २०० रुपए एंट्री ली जाएगी। विधानसभा में २२० बूथ हैं, उस हिसाब से ४४० टीम भाग लेंगीं। प्रत्येक टीम में ११ खिलाड़ी रहेंगे, जिनके नाम और आधार कार्ड का नंबर देना अनिवार्य है। प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। मैच के दौरान गेंद और बल्ला भी विधायक का ही होगा।
विधानसभा के तीनों मंडलों में विभिन्न बूथ की टीम भिड़ेंगीं। जो जीतेगी, वह आगे बढ़ेगी। पांच राउड में ८ टीम रह जाएंगीं। उसके बाद ?वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। विधानसभा के अलग-अलग पांच-छह मैदानों पर ये मुकाबले होंगे। बकायदा डे नाइट मैच होंगे, जिसमें बिजली और बैठने की व्यवस्था भी जुटाई जाएंगी।
युवा मोर्चा संभालेगा कमान
क्रिकेट के माध्यम से विधायक युवाओं में पकड़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते युवा मोर्चा को आयोजन की कमान सौंपी, ताकि वे बूथ से निकलकर आने वाले लड़कों से संपर्क कर नजदीकी बढ़ाएं। धीरेधीरे उनसे रिश्ते बनाकर पार्टी की गतिविधियों से जोडऩे का प्रयास करें। गौरतलब है कि तीन नंबर विधानसभा में कांग्रेस नेता पिंटू जोशी के सक्रिय होने के बाद से विजयवर्गीय ने भी अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है, उन्हें अहसास हो गया है कि भविष्य में आमने-सामने हुए तो मुकाबला कड़ा हो सकता है।
२३ फरवरी से होंगे मैच
टुर्नामेंट को लेकर तैयारियां शुरू करने के लिए मंडल स्तर के नेताओं को काम पर लगा दिया गया, जो बूथ स्तर पर टीमों को आमंत्रित करेंगे। ११ फरवरी से फॉर्म देना शुरू कर दिए जाएंगे। ये टुर्नामेंट २३ फरवरी से शुरू होंगे, जो ३ मार्च तक चलेंगे। ४ और ५ मार्च को सेमी फाइनल मैच होंगे। अंतिम मुकाबला ६ मार्च को होगा, जिसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को बुलाने की रणनीति बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *