श्योपुर :सबसे ज्यादा अस्थायी अतिक्रमण नपा के सामने …?

-चौराहा बना पार्किंग प्लेस

3 किलोमीटर के शहर में सबसे ज्यादा अस्थायी अतिक्रमण नपा के सामने

3 किलोमीटर के शहर में सबसे ज्यादा अस्थायी अतिक्रमण नपा के सामने

3 किलोमीटर के शहर में सबसे ज्यादा अस्थायी अतिक्रमण नपा के सामने
श्योपुर। नगर पालिका की तीन किलोमीटर की परिधि में बढ़ रहे अस्थाई अतिक्रमण को रोकने में नगर पालिका, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी फेल साबित हुए हैं। अधिकारियों की विफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष के पहले दिन से लगातार प्रयास के बाद भी शहर की सड़कों पर कब्जा जमाकर लगने वाले हाथठेलों को सिर्फ तीन दिन ही हटवा सके। नगर पालिका के मुख्य गेट के दोनों ओर भी अस्थाई अतिक्रमण है और शहर की व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी रखने वाले नपा अधिकारी इन्ही ठेलों के बीच से अपने वाहन निकालकर ले जाते हैं। अब लगभग सभी ठेलों ने दोबारा से 30 से 40 फीट की सड़कों को सिकोड़कर 10 से 15 फीट का कर दिया है।
इन जगहों पर फिर हुआ अतिक्रमण
-नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित गोलंबर के आसपास सड़क पर लगने वाले ठेलेवालों को हटाया गया था। जय स्तंभ चौक के सामने लगने वाले हाथठेला विक्रेता बालापुरा की रोड पर खड़े हो गए थे। अब ये सभी वापस जय स्तंभ चोक के आसपास ही आ गए हैं। नगर पालिका कार्यालय की बाउंड्री से सटकर चाट के ठेले और गोलंबर की बाउंड्री के आसपास फल सहित अन्य सामान विक्रय करने वाले हाथठेला विक्रेताओं ने फिर से सामान जमा लिया।
पुराना बस स्टैंड
-पटेल चौक के आसपास फुटकर सामान विक्रय करने वाले हाथठेला विक्रेताओं को पुराने बस स्टैंड परिसर में भेजा गया। पुलिस की सख्ती खत्म होते ही लगभग सभी हाथठेला विक्रेता एक-एक करके वापस मुख्य सड़क पर आ गए। अब पुलिस, प्रशासन या नगर पालिका किसी भी नियंत्रणकर्ता विभाग के अधिकारी व्यवस्था को सही कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
यह बोले अधिकारी
-यातायात व्यवस्थित करने के लिए हमने प्रयास शुरू किए हैं। सभी हाथठेला व्यवसाइयों को यह समझाइश दी जा रही है कि वे निर्धारित जगह पर पहुंचकर ही व्यवसाय करें। कुछ दिन पहले चेतावनी के साथ कार्रवाई कराई गई थी। सभी को यह समझना होगा कि अगर सडकों से हटकर निर्धारित जगह पर व्यवसाय करेंगे तो ग्राहक अपने आप पहुंचेगा।
शिवम वर्मा, कलेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *