Punjab Assembly Election 2022: अकाली दल का गढ़ रही है खडूर साहिब विधानसभा सीट, कांग्रेस ने 2017 में लगाई सेंध

खडूर साहिब विधानसभा सीट पर अकाली दल और कांग्रेस की टक्कर रही है. 2017 में कांग्रेस के रमनजीत सिंह ने जीत दर्ज की थी.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मैदान सजने लगा है. पंजाब के सियासी पहलवान अपने-अपने अखाड़े में उतरने और चुनावी जमीन अपने मन मुताबिक बनाने में अपनी ताकत लगाए हुए हैं. पंजाब की खडूर साहिब विधानसभा सीट (Khadoor Sahib Assembly Seat) महत्वपूर्ण सीट हैं, जहां 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. देखना होगा कि 2022 के चुनाव में इस विधानसभा सीट का परिणाम किसके के पक्ष में होगा. खडूर साहिब विधानसभा सीट पंजाब के तरनतारन जिले में आती है. इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की टक्कर रही है.

कब कौन जीता

2017 में कांग्रेस से रमनजीत सिंह सिक्की ने शिरोमणि अकाली दल के रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा को 17055 मतों के अंतर से हराया था. पंजाब विधानसभा में खडूर साहिब सीट (Khadoor Sahib Assembly Seat) पर एक समय  शिरोमणि अकाली दल का कब्जा हुआ करता था, लेकिन पिछले दो चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर यह सीट अपने कब्जे में रखा हुआ है.

2012 में कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिक्की ने 66,902 मतों के साथ अकाली दल के रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा को हराया था. 2007 और 2002 में अकाली दल के मंजीत सिंह मिलिंद ने जीत दर्ज किया था. 1997 और 1992 में अकाली दल से ही रंजीत सिंह ने कांग्रेस के लखा सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था. 1985 में अकाली दल के तारा सिंह ने कांग्रेस के कवलजीत कौर को हराकर जीत दर्ज किया था. 1980 में कांग्रेस के लखा सिंह ने जीत दर्ज किया था. 1977 में अकाली दल के नरंजन सिंह ने सीपीआई के स्वर्ण सिंह को हराकर जीत दर्ज किया था.

सामान्य से हुई सुरक्षित

पंजाब के तरनतारन जिले के खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र (Khadoor Sahib Assembly Seat) शुरुआत से लेकर 1972 तक सीट सामान्य थी. लेकिन बाद में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई थी. 2012 के चुनाव से पहले इसे फिर सामान्य सीट कर दिया दिया गया. 2012 के विधानसभा चुनाव में यह सीट फिर से सामान्य हुई. तो खडूर साहिब से पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा को कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिक्की ने हराया था.

2017 के चुनाव में भी कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिक्की जीते थे. इस विधानसभा सीट से अकाली दल ने 1985 से लेकर लगातार 5 चुनाव में जीत हासिल कर अपना कब्जा किया था, लेकिन 2012 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

कुल मतदाता

खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र (Khadoor Sahib Assembly Seat) में 2017 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 91 हजार 855 थी. जिनमें 90 हजार 664 महिला और एक लाख एक हजार 185 पुरुष मतदाता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *