सनी देओल की गाड़ी रेंज रोवर का एक्सीडेंट, चुनाव प्रचार पर निकला था उनका काफिला
गुरुदासपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और अभिनेता सनी देओल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चुनाव प्रचार के लिए निकले सनी के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं. सनी देओल के काफिले से गलत साइड से क्रॉस कर रही सैंट्रो कार टकराई है. सनी की रेंज रोवर समेत 4 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है. हादसा पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर गांव सोहल के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सैंट्रो कार सनी की कार रेंज रोवर से जाकर टकराई.