हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग ….. तारीख पर तारीख; पहले ही 13 डेडलाइन बीत चुकी, अब निर्माण कंपनी बोली- 28 फरवरी तक होगा काम

  • सुविधाओं के लिए अभी चार महीने और इंतजार…..

हमीदिया अस्पताल की 1500 बेड की नई बिल्डिंग मार्च से पहले पूरी नहीं हो पाएगी। यह स्थिति तब है जबकि, निर्माण के लिए अंतिम समय सीमा 15 अक्टूबर तय हुई है। बावजूद इसके चिकित्सा शिक्षा विभाग और पीआईयू के अधिकारियों को निर्माण कार्य करने वाली कंपनी क्यूब कंस्ट्रक्शन की लेटलतीफी से बेखबर हैं। पीआईयू सूत्रों की मानें तो अंतिम समयसीमा 15 अक्टूबर 2021 तय की गई थी।

हालांकि, बाद में हवा महल के कोने पर प्रभावित हुए निर्माण कार्य को पूरा करने 28 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया था। जबकि, बाकी काम 15 अक्टूबर तक पूरा करना था। लेकिन, निर्माण कंपनी क्यूब कंस्ट्रक्शन ने पूरे काम को 28 फरवरी तक पूरा करने की बात कही है। इसके पहले भी 13 डेडलाइन बीत चुकी हैं।

बी ब्लॉक फरवरी, ए ब्लॉक मार्च में सुपुर्द करने का दावा-अफसरों के मुताबिक बी ब्लॉक का काम पूरा हो चुका है। इसे फरवरी अंत तक और ए ब्लॉक को मार्च अंत तक पूरा करके अस्पताल के सुपुर्द कर दिया जाएगा। अभी तक ना फर्नीचर खरीदा और ना मशीनरी-अस्पताल में लगने वाली मशीनरी की खरीदी चिकित्सा शिक्षा विभाग को करनी है और फर्नीचर खरीदने का जिम्मा पीआईयू को दिया है। जबकि, इसके इंस्टॉलेशन का जिम्मा क्यूब कंस्ट्रक्शन का है। लेकिन अभी तक ना तो मशीनरी की खरीदी हुई है और ना ही फर्नीचर ही आया है। दोनों स्तर पर खरीदी के लिए कागजी कार्रवाई ही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *