अटल टनल से आवाजाही का रिकॉर्ड टूटा ….. 24 घंटे में 6419 वाहन गुजरे पिछले साल सर्दियों में 5450 गाड़ियां निकलीं, केलांग-मनाली बस सेवा भी स्थगित
हिमाचल के कुल्लू के अटल टनल रोहतांग से वाहनों के गुजरने का विंटर सीजन में रिकॉर्ड टूट गया है। 24 घंटे में 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से लेकर 5 दिसंबर सुबह 8 बजे तक अटल टनल से 6419 वाहनों की आवाजाही हुई है। जबकि इससे पहले विंटर सीजन में वर्ष 2020 में 27 दिसंबर को रिकॉर्ड बना था, उस दौरान 27 दिसंबर को 24 घंटे के दौरान 5450 वाहनों की आवाजाही हुई थी।
बाहरी राज्यों के 1156 वाहन भी गुजरे
पिछला यह रिकाॅर्ड 4 दिसंबर को 24 घंटे के भीतर 6419 वाहनों के गुजर जाने से टूट गया है। इन 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के 2038 वाहन टनल के माध्यम से लाहुल में प्रवेश हुए और बाहरी राज्य के 1156 वाहन गुजरे। जबकि 1800 वाहन हिमाचल नंबर के लाहुल से बाहर हुए और बाहरी राज्य के 1425 वाहन टनल से बाहर निकले।
एसपी बोले-नया रिकॉर्ड बना
लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान टनल से लाहुल में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या 3194 और लाहुल घाटी से टनल के द्वारा बाहर निकलने बाले वाहनों की संख्या 3225 है। इस दौरान कुल 6419 वाहन टनल से गुजरे हैं। यह सर्दियों के दौरान एक रिकॉर्ड बन गया है।
राविवार को नहीं भेजी बस
अटल टनल के रास्ते में सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस नहीं भेजी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने बताया अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में मार्ग फिसलन भरे होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के मध्य नज़र रविवार को केलांग-मनाली के मध्य बस सेवाएं स्थगित की गयी है।