क्रैश की कहानी मिनट-दर-मिनट …. सुबह 11:48 पर CDS का हेलिकॉप्टर उड़ा और 20 मिनट बाद लापता हो गया, जानिए कब-क्या हुआ
उत्तराखंड की ऊंची चोटियों के रहने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत की दक्षिण में तमिलनाडु की नीलगिरी के पहाड़ों पर एक दर्दनाक हवाई हादसे में मौत हो गई। जनरल अपनी पत्नी मधुलिका और 12 लोगों के साथ तमिलनाडु के वेलिंगटन जा रहे थे। उन्हें वहां सेना के अफसरों को ट्रेनिंग देने के लिए बने डिफेंस सर्विसेज कॉलेज के समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होना था, लेकिन वक्त ने ऐसा नहीं होने दिया। सबसे सुरक्षित माने जाने वाला MI-17V5 हेलिकॉप्टर जनरल और उनके साथियों के साथ पहाड़ी जंगल में जा गिरा।
तो आइए वक्त की इस मार का मिनट दर मिनट हिसाब लगाते हैं। शुरुआत करते हैं बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से, वायुसेना के एक विशेष विमान की उड़ान से…
8 दिसंबर बुधवार सुबह 9:00 : विशेष विमान में दिल्ली से रवाना हुए जनरल रावत
वायुसेना का एक विशेष विमान K3602 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तमिलनाडु के सुलूर एयरफोर्स स्टेशन के लिए उड़ा।
इस विमान में क्रू के अलावा CDS जनरल बिपिन रावत समेत 9 लोग सवार थे…
1. CDS जनरल बिपिन रावत
2. CDS की पत्नी मधुलिका रावत
3. CDS के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर
4. CDS के विशेष अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
5. CDS निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) नायक गुरसेवक सिंह
6. PSO नायक जितेंद्र कुमार
7. PSO लांस नायक विवेक कुमार
8. PSO लांस नायक बी साई तेजा और
9. PSO हवलदार सतपाल

सुबह 11:30 : तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस पर पहुंचे जनरल और उनके साथी
- करीब ढाई घंटे के सफर के बाद प्लेन सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। यहां से उन्हें आगे का सफर एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर में करना था। इन सभी को तमिलनाडु के ही वेलिंगटन शहर के वेलिंगटन डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज पहुंचना था।
- वहां जनरल रावत को ट्रेनिंग ले रहे सेना के अफसरों से बतौर चीफ गेस्ट बातचीत करनी थी।
सुबह 11:48 : MI17V5 हेलिकॉप्टर उड़ा, सवा बारह पर वेलिंगटन में उतरना था
- तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस से MI17V5 ने 14 लोगों के साथ वेलिंगटन कॉलेज के लिए उड़ान भरी।
- यह सफर 45 मिनट में पूरा होना था। हेलिकॉप्टर को 12:15 बजे वेलिंगटन डिफेंस कॉलेज में उतरना था।
- जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और स्टाफ के 9 लोगों के अलावा हेलिकॉप्टर में 3 क्रू मेंबर भी थे। यानी हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग मौजूद थे।
दोपहर 12:08 : हेलिकॉप्टर का नीलगिरी की पहाड़ियों के ऊपर वायुसेना से संपर्क टूटा
- सुलूर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल का संपर्क MI17V5 हेलिकॉप्टर से टूट गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल में चिंता बढ़ने लगी।
- इस समय हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में नीलगिरी की पहाड़ियों के ऊपर उड़ान भर रहा था।
दोपहर 12:15 (करीब) : लोगों ने कोहरे में फंसे हेलिकॉप्टर का वीडियो बनाया
- सड़क के रास्ते सुलूर से करीब 94 किलोमीटर दूर कुन्नूर जिले के ननचापा छतारम इलाके के जंगल में यह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
- इससे पहले वहां मौजूद कुछ चश्मदीद ने खराब मौसम के चलते कोहरे और धुंध में फंसे इस हेलिकॉप्टर का वीडियो बनाया।
- कुछ ही पलों में हेलिकॉप्टर की घड़घड़ाहट नीचे आती सुनाई दी और तेज आवाज के साथ बंद हो गई।
- हादसे से कुछ ही मीटर दूर एक आंगनबाड़ी केंद्र है। यहां काम करने वाली एक शख्स ने भी हेलिकॉप्टर को तेजी से नीचे आते देखा।
- तेज आवाज के साथ नीचे गिरने के बाद हेलिकॉप्टर से धू-धू करके लपटें उठने लगीं।

दोपहर 12:30 : आसपास के लोगों की सूचना पर प्रशासन का बचाव दल पहुंचा
- आसपास के लोगों ने स्थानीय प्रशासन तक खबर पहुंचाई। प्रशासन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को रवाना करने के साथ ही वायुसेना को सूचना दे दी।
- कुछ ही मिनटों में सुलूर और वेलिंगटन से वायुसेना की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
दोपहर 1:00 : सेना के अधिकारियों को 14 में से 13 लोगों की मौत का पता चला
- धधकते मलबे में मिले लोगों को वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
- अस्पताल पहुंचने के करीब 15-20 मिनट बाद सैन्य अधिकारियों को क्लियर हो गया कि हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार 14 में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
- हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल में ही लाइफ सपोर्ट पर ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शाम 6:03 : वायुसेना ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत की घोषणा की
वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी।

गुरुवार सुबह 11:05 : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हुई
- रक्षामंत्री राजनाथ ने लोकसभा में हादसे पर बयान दिया।
- रक्षामंत्री ने बताया वायुसेना ने एयरमार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक ट्राइ सर्विस इंक्वावरी शुरू कर दी है। मतलब- जांच में वायुसेना के साथ थलसेना और नौसेना के अधिकारी भी शामिल होंगे।
- जान गंवाने वालों में ये लोग थे शामिल…
- विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान
- स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह
- जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास
- जूनियर वारंटर ऑफिसर अरक्कल प्रदीप
- हरविंदर सतपाल राय
- नायक गुरसेवक सिंह
- नायक जितेंद्र कुमार
- लांस नायक विवेक कुमार
- लांस बी साई तेजा
- शाम 4:00 बजे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लाइफ सपोर्ट के साथ बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया।