Uttarakhand Assembly Election 2022: नानकमत्ता विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

नानकमत्ता सीट पर 2017 और 2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रेम सिंह ने जीत दर्ज किया था.

विधानसभा चुनाव 2022 की हलचल पुरे उत्तराखंड में महसूस होने लगी है. जीत-हार का समीकरण और रणनीति पर नेता और नेतृत्व का मंथन जारी है. उत्तराखंड की नानकमत्ता विधानसभा सीट (Nanakmatta Assembly Seat) पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. देखना होगा 2022 के चुनाव में किसकी किसकी होगी यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा. उत्तराखंड में बीते चुनाव में मात्र 11 सीटों पर सिमट गई थी. जो अब तक प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन रहा. लेकिन आगामी चुनाव में भाजपा को कांग्रेस कड़ी टक्कर देने की तयारी में है.

आरक्षित है विधानसभा 

नानकमत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Nanakmatta Assembly Seat) उधमसिंह नगर जिले में स्थित है. यह अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यह विधानसभा क्षेत्र 2008 के निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन आदेश से अस्तित्व में आया था. 2012 में इस क्षेत्र में कुल 90,386 मतदाता थे. नानकमत्ता सीट (Nanakmatta Assembly Seat) पर 2017 और 2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रेम सिंह ने जीत दर्ज किया था.

थारू समाज निर्णायक

नानकमत्ता विधानसभा सीट (Nanakmatta Assembly Seat) जनजाति बाहुल्य क्षेत्र नानकमत्ता और खटीमा में ही अधिकतर थारू समाज के लोग रहते है. विधानसभा मतदाता के हिसाब से भी नानकमत्ता में थारू समाज मतदाता बड़ी भूमिका में है, यानि मतदाताओं के समीकरण के हिसाब से थारू समाज हार-जीत में निर्णायक माना जाता है. नानकमत्ता विधानसभा में पर्वतीय मतदाता की तादाद ज्यादा है. वर्तमान में नानकमत्ता विधानसभा से लगातार दो बार भाजपा से डॉ. प्रेम सिंह राणा विधायक है.

नानकमत्ता विधानसभा सीट (Nanakmatta Assembly Seat) नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के अजय भट्ट सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस के हरीश रावत को 339096  मतों से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *