पंचायत चुनाव ….. 1900 लोगों को किया जाएगा बाउंडओवर, पहली बार कलेक्ट्रेट रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं 1100 बंदूकें भी होंगी जमा

  • जम्मू-कश्मीर और नगालैंड से बने लाइसेंस रिकॉर्ड में नहीं लेकिन हथियार जमा कराने होंगे
  • सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वालों को राहत, हथियार जमा कराने की जरूरत नहीं, सिर्फ थाने को सूचना दें

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 1900 से अधिक लोगों को बाउंडओवर किया जाएगा। इसकी सूची जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है। इसके अलावा पहली बार कलेक्ट्रेेट की आर्म्स शाखा रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुए 1100 से ज्यादा लायसेंसी हथियारों को भी जमा कराया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने इनके संबंध में संबंधित थानों को सूचना भेज दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रौन और लहार जनपद में 6 जनवरी को मतदान होना है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है।

प्रशासन ने 1900 लोगों को चिह्नित किया है जो इस चुनाव में खलल पैदा कर सकते हैं। इसलिए इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए 25 हजार से 50 हजार रुपए तक के बांड भरवाए जाएंगे। इसके अलावा 2100 प्रकरण में 2460 लोगों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं लायसेंसी शस्त्रों को भी जमा कराया जा रहा है।

जिले में करीब 22 हजार 600 लायसेंसी हथियार हैं, जिनमें 19 हजार हथियार थानों में जमा हो गए हैं। शेष को जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि इस बार कलेक्टर ने लायसेंसी हथियार से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे लोगों को राहत दी है। इसके तहत संबंधित को अपने नजदीकी थाना में सूचना देकर प्रशासन को जानकारी भिजवाना होगी कि वह सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है।

जिपं सदस्य के लिए दो और जनपद के लिए आए 7 आवेदन

पंचायत चुनाव के तहत नामाकंन फार्म दाखिले की कार्रवाई तेज हो गई है। पहले चरण में रौन और लहार जनपद में चुनाव होना है। इन दोनों जनपद में 42 पदों के लिए अब तक सात आवेदन आए हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए सिर्फ दो नामाकंन फाॅर्म जमा हुए हैं। इसमें एक नामाकंन फाॅर्म वार्ड 4 से पम्मी देवभान सिंह भदौरिया ने गुरुवार को भरा। वहीं जनपद सदस्य के लिए गुरुवार को दो फाॅर्म जमा हुए। इसीप्रकार से पहले चरण में सरपंच के 100 पदों के लिए 23 नामाकंन आए हैं जबकि पंच के 1836 पदों के लिए अब तक कोई आवेदन जमा नहीं हुआ है।

मतदान के दिन अवकाश घोषित

पंचायत चुनाव के चलते मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय डॉ सतीश कुमार एस ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जहां निर्वाचन होना है संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले समस्त शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ शासकीय निगम के कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों को उपरोक्तानुसार सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है|

जिसके तहत विकासखंड रौन एवं लहार में मतदान 6 जनवरी, गुरूवार और द्वितीय चरण अंतर्गत विकास खंड भिंड एवं अटेर में मतदान 28 जनवरी शुक्रवार एवं तृतीय चरण अंतर्गत मेहगांव एवं गोहद में मतदान 16 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

पंचायत चुनाव में जोनल अधिकारी के साथ रहेगा एक-एक डॉक्टर

पंचायत चुनाव में जोनल अधिकारी के साथ एक-एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय डॉ सतीश कुमार एस ने सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा को दिए हैं। आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारियों के बीमारियों से पीडित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उसे तत्काल प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। ऐसे में निर्वाचन के लिए नियुक्त जोनल अधिकारी के साथ एक-एक चिकित्सक आवश्यक दवाओं की किट के साथ मौजूद रहेगा। इस हेतु सेक्टरवार चिकित्सक की तैनाती कर आदेश की प्रति निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुए हथियार भी होंगे जमा

जिले में काफी संख्या में ऐसे भी हथियार हैं, जिनके लायसेंस भिंड से न बनकर दूसरे राज्यों से बने हुए हैं। खासकर जम्मू कश्मीर और नागालेंड के लायसेंस हैं। चूंकि भिंड जिले में काफी संख्या में सैनिक हैं। ऐसे में सेना की नौकरी के दौरान कई सैनिकों ने दूसरे राज्यों से लायसेंस तो बनवा लिए। सेवानिवृत्ति के बाद जब वे भिंड आए तो उन्होंने अपने लायसेंस को भिंड में कलेक्टर के रिकाॅर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिए, पर धीमी गति से चल रही जांच के चलते वे अब तक कलेक्टर के रिकार्ड में दर्ज नहीं हो पाए।

ऐसे लायसेंसों की संख्या करीब 1100 हैं। रिकाॅर्ड में दर्ज न होने की वजह से चुनाव के समय यह लायसेंसी हथियार थानों जमा नहीं होते थे। इस बार कलेक्टर ने इन हथियारों को जमा कराने के लिए संबंधित थानों को सूचना भेज दी है। वहीं 1500 से ऐसे लायसेंसी हथियार हैं, जो कि एनडीएएल पर दर्ज नहीं है। इन हथियारों को भी इस चुनाव में जमा कराया जाएगा।

बाउंडवर के लिए 1900 लोगों को चिह्नित किया है

शांतिपूर्ण, भयमुक्त पंचायत चुनाव कराने के लिए 1900 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें 25 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक की राशि से बाउंडओवर किया जाएगा। इसके अलावा 107/16 की भी कार्रवाई की जा रही है।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर

अंतरराज्यीय दो नाके बनाएं, सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी

पंचायत चुनाव के चलते जिले में उत्तरप्रदेश की सीमा पर दो अंतरराज्यीय नाके बना दिए गए हैं। इनमें लहार जनपद क्षेत्र में असनेहट और दूसरा एनएच- 719 की भिंड इटावा रोड पर फूप के पास स्थायी नाका बनाया गया है। इन नाकों पर नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिन पर वाहनों की चेकिंग कर अवैध शराब, हथियार सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *