UP Assembly Election 2022 ….. इन मुख्यमंत्रियों ने तय किया प्रधानमंत्री पद तक का सफर, जानें सबसे ज्यादा किस राज्य से?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. पीएम मोदी ने 12 साल 227 दि तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व संभाला. पीएम मोदी के अलावा 5 अब तक 5 ऐसे प्रधानमंत्री जो पहले मुख्यमंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं. इनमें से दो प्रधानमंत्री सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से चुन कर आए हैं. आइए जानते हैं ऐसे प्रधानमंत्रियों के बारे में जो पहले किसी राज्य के सीएम रह चुके हैं.
देश के पांचवें प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई जनता पार्टी के दौर में 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री रहे. प्रधानमंत्री बनने से पहले मोराजी देसाई 21 अप्रैल 1952 से 31 अक्टूबर 1956 तक बॉम्बे स्टेट के सीएम रह चुके थे. बॉम्बे स्टेट 1 मई 1960 को विभाजित हुआ और महाराष्ट्र और गुजात दो राज्य बनाए गए.
इसके बाद 1979 में प्रधानमंत्री बने चौधरी चरण सिंह भी पहल मुख्यमंत्री रह चुके हैं. चौधरी चरण सिंह का नाम बड़े किसान नेता के तौर पर लिया जाता है. चौधरी चरण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार वो 3 अप्रैल 1967 से 24 फरवरी 1968 तक सीएम बने. इसके बाद 18 फरवरी 1970 से 1 अक्तूबर 1970 तक मुख्यमंत्री बने. उनका दूसरा कार्यकाल काफी छोटा रहा.
इसके बाद सूची में नाम आता है देश के 10वे प्रधानमंत्री वीपी सिंह का. वीपी सिंह भी उत्तर प्रदेश के सीएम रहे. उन्होंने 9 जून 1980 को सीएम पद संभाला और 18 जुलाई 1982 तक वो इस पद पर रहे.
देश के 12वें प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के बाद पीएम बनें. उन्होंने 30 सितंबर 1970 से 10 जनवरी 1973 तक आंध्र प्रदेश के सीएम पद का दायित्व संभाला
एसडी देवगौड़ा का नाम भी इस सूची में शामिल है. वो 1जून 1966 से 21 अप्रैल 1997 तक पीएम के पद पर रहे. उन्हें भी किसान नेता के रूप में जाना जाता है. देवगौड़ा ने 11 दिसंबर 1994 से 31 मई 1996 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का दायित्तव संभाला था.
अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा. उन्होंने 12 साल 227 दिन तक गुजरात के मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला. 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक वो गुजरात के सीएम पद पर रहे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं.